Bihar Elections 2025 UP CM Yogi Adityanath Speech in Danapur Patna Attacks Congress RJD INDI Alliance Burqa

Bihar Elections 2025 UP CM Yogi Adityanath Speech in Danapur Patna Attacks Congress RJD INDI Alliance Burqa



बिहार चुनाव (2025) को लेकर पटना के दानापुर में गुरुवार (16 अक्टूबर, 2025) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी ने इंडिया गठबंधन पर हमला किया. सवाल उठाया कि क्या फर्जी वोटिंग का अधिकार मिलना चाहिए? क्या यहां पर घुसपैठियों को यहां के नागरिकों के अधिकार पर डकैती डालने की छूट देनी चाहिए?

योगी ने कहा, “बिहार में में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए आरजेडी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, इंडिया गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है और वह है ‘विकास बनाम बुर्के’ की बहस… राजद और कांग्रेस फर्जी मतदान करवाने की अपनी इस चेष्टा को पूरा करना चाहते हैं… हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई है और पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ सकता है… NDA की सरकार उसका समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि फर्जी मतदान होना चाहिए…”

योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है, एक साझी विरासत है. एक आत्मा का संबंध है, एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है. यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है… डबल इंजन की सरकार बिहार में फिर से स्थापित हो और डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार की विकास गति तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे. जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार ने कर दिखाया है, वह गति इसी प्रकार से बनी रहे, इसके लिए अपने बिहार के बहनों-भाइयों का आह्वान करने के लिए आज मैं यहां आया हूं.”

‘जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता’

योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी पर भी हमला किया. कहा, “1990 से 2005 तक बिहार का जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता है. आपने देखा होगा कि वो कौन लोग थे जिन्होंने बिहार की आध्यात्मिक ज्ञानभूमि को परिवारवाद और अपराध की भूमि बनाकर, हमारे नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यहां विकास के नाम पर किस प्रकार की अराजकता फैलाई गई थी यह किसी से छिपा नहीं है… इसलिए पिछले 20 वर्ष में बिहार को उस कलंक से मुक्त करने का काम NDA की सरकार जिस प्रभावी ढंग से किया है. आज बिहार में डबल इंजन की सरकार उसे और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए फिर से आह्वान करने आई है.”

यह भी पढ़ें- RJD छोड़कर JDU में आईं विभा देवी को नवादा से टिकट, 2 लिस्ट में कितनी महिलाएं? देखें





Source link

Leave a Reply