Girlfriend Tejasswi takes a dig at Karan Kundrra’s ex | करण कुंद्रा की एक्स पर गर्लफ्रेंड तेजस्वी का तंज: बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पोस्ट में बिना नाम लिए मारा ताना, अनुषा ने चीटिंग का लगाया था आरोप

Girlfriend Tejasswi takes a dig at Karan Kundrra’s ex | करण कुंद्रा की एक्स पर गर्लफ्रेंड तेजस्वी का तंज: बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पोस्ट में बिना नाम लिए मारा ताना, अनुषा ने चीटिंग का लगाया था आरोप


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा पर चीटिंग के गंभीर आरोप लगाए थे। अब करण की गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अनुषा पर बिना नाम लिए तंज कसा है।

हाल ही में करण कुंद्रा ने अपना 41वां बर्थडे मनाया। इस खास मौके पर तेजस्वी ने उनके लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में दोनों की कुछ तस्वीरें थीं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा लिखा कि फैंस ने इसे अनुषा के बयान से जोड़ लिया। करण को बर्थडे विश करते हुए तेजस्वी ने लिखा- ‘अब वो सिर्फ एक ही राइट स्वाइप करता है। ड्रीम मैन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।’ करण ने भी गर्लफ्रेंड के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी एक्स पर तंज कसा। कमेंट में करण ने लिखा- ‘दीदी को क्यों तोड़ा?।’ अब दोनों के फैंस इसे अनुषा के लिए करार जवाब मान रहे हैं।

बता दें कि अपने यूट्यूब चैनल अनवेरीफाइड – द पॉडकास्ट पर अनुषा ने अपने पिछले रिश्तों पर बात करते हुए करण पर तंज कसा था। करण का नाम लिए बिना अनुषा ने कहा था- ‘डेटिंग एप के साथ मेरा सबसे अनोखा अनुभव यह था कि मुझे एक डेटिंग एप कैंपेन करने के लिए साइन किया गया था और उस समय, मैं मेरे बॉयफ्रेंड को अपने साथ कैंपेन में ले आई। इस कैंपेन के लिए उसे अब तक का सबसे ज्यादा पैसा मिला है। उसने डेटिंग एप का इस्तेमाल लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए किया और हम यह कैंपेन साथ कर रहे हैं।’

अनुषा के आरोपों पर करण कुंद्रा ने भड़कते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था।

अनुषा के आरोपों पर करण कुंद्रा ने भड़कते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था।

अनुषा ने आगे कहा था कि जब उन्हें अपने एक्स बॉयफ्रेंड की चीटिंग के बारे में पता चला तो उन्हें विश्वासघात महसूस हुआ। उन्होंने आगे कहा- ‘जैसे, हम दोनों को एक साथ एप का चेहरा बनना चाहिए, लेकिन वह इसका इस्तेमाल लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए कर रहा है, जिसका पता मुझे बहुत बाद में चला। जब मुझे पता चला कि वह पूरी मुंबई के साथ सो रहा था।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply