Vijay Deverakonda Car Accident: suffered a head injury in an accident, SAID- all is well | एक्सीडेंट से विजय देवरकोंडा के सिर में आई चोट: कार की हुई थी जोरदार टक्कर, कहा- कार को टक्कर लगी, चोट आई, लेकिन हम ठीक हैं

Vijay Deverakonda Car Accident: suffered a head injury in an accident, SAID- all is well | एक्सीडेंट से विजय देवरकोंडा के सिर में आई चोट: कार की हुई थी जोरदार टक्कर, कहा- कार को टक्कर लगी, चोट आई, लेकिन हम ठीक हैं


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार शाम को साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा का हैदराबाद-बैंगलोर हाईवे में एक्सीडेंट हुआ है। उनकी कार की तेज रफ्तार बोलेरो से जोरदार टक्कर हुई थी, जिससे एक्टर के सिर पर चोट आई है। अब विजय ने खुद बताया है कि वो ठीक हैं और अस्पताल से लौट चुके हैं। हालांकि हादसे से उनके सिर पर चोट आई है, लेकिन फिक्र की कोई बात नहीं है।

विजय देवरकोंडा ने एक्सीडेंट के बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है-

QuoteImage

ऑल इज वेल (सब ठीक है), कार को टक्कर लगी थी, लेकिन हम सब ठीक हैं। मैं गया और मैंने स्ट्रेंथ वर्कआउट भी की और अब मैं घर आ चुका हूं। मेरे सिर पर चोट आई है, लेकिन ऐसा नहीं है कि बिरयानी और अच्छी नींद इसे ठीक न कर सके। आप सभी को बड़ी सी झप्पी और प्यार। खबरों से खुद को परेशान न होने दें।

QuoteImage

परिवार के साथ भगवान के दर्शन करने गए थे

5 अक्टूबर यानी रविवार को विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ भगवान श्री सत्य साईं बाबा के महा समाधि स्थल पर दर्शन करने पुट्टपर्थी पहुंचे थे। सोमवार को वो हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे, लेकिन जोगुलंबा गडवाल जिले के उंडावल्ली इलाके (NH-44) में एक्टर की कार हादसे की चपेट में आ गई।

विजय की कार आगे चल रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। बोलेरो का ड्राइवर रुकने की बजाय वहां से फरार हो गया। विजय के ड्राइवर ने हादसे की सूचना लोकल पुलिस को दी। फिलहाल लापरवाही से ड्राइवर करने वाले बोलेरो ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

बता दें कि विजय देवरकोंडा इसी साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म किंगडम में नजर आए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर सकी और लगभग बजट जितनी ही कमाई कर सकी। फिल्मों के अलावा विजय देवरकोंडा इन दिनों रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना से सगाई की खबरों से भी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूमर्ड कपल ने इंटिमेट सेरेमनी में सगाई की है और अगले साल दोनों शादी कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply