BB 19, Kunika Sadanand takes a dig at Tanya Mittal | BB 19, तान्या मित्तल पर कुनिका सदानंद का तंज: बोलीं- तुम्हारी मम्मी ने क्या सिखाया?; भिंडी काटने पर हुई बहस

BB 19, Kunika Sadanand takes a dig at Tanya Mittal | BB 19, तान्या मित्तल पर कुनिका सदानंद का तंज: बोलीं- तुम्हारी मम्मी ने क्या सिखाया?; भिंडी काटने पर हुई बहस


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें घर की दो कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच जमकर बहस होती दिख रही है। मामला इतना बढ़ गया कि कुनिका ने तान्या पर निजी टिप्पणी करते हुए कह दिया, तुम्हारी मम्मी ने तुम्हें संस्कार नहीं दिए।

वीडियो में तान्या मित्तल को भिंडी काटते हुए देखा जा सकता है। लेकिन जैसे ही उन्हें भिंडी में कीड़ा दिख जाता है तो वो चीख पड़ती हैं और कहती हैं कि पहली बार भिंडी में कीड़ा देखा है। तान्या की इस बात पर कुनिका ने रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी।

इसके जवाब में तान्या कहती हैं, आपका सारा महिला सशक्तिकरण रसोई से ही क्यों चालू होता है भाई? इसपर कुनिका उनसे चुप रहने को कहती हैं। तान्या आगे कहती हैं, खाना बनाना नहीं आता तो तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए। आप इतने सीरियस स्टेटमेंट देते हो कि डैडी प्रिंसेस बनना छोड़ो। इसपर कुनिका ने कहा- हां, आप ऐसी ही हो।

कुनिका ने आगे कहा, जब भी आप किचन में कुछ करती हैं, ऐसे दिखाती हैं जैसे ये काम आप पहली बार कर रहीं। वह बाकी लोगों को छोटा दिखाने की कोशिश करती हैं। इस पर तान्या अपने पूरे तेवर में कहती हैं, ‘आने दो नॉमिनेशन, फिर बताती हूं तबीयत से।

दूसरे वीडियो में प्रणित मोरे और कुनिका सदानंद को बात करते देखा जा सकता है। कुनिका प्रणित से कहती हैं कि सारे घर की बात आप आकर मुझसे कर सकते हैं लेकिन तान्या की बात जब आप करने आएंगे तो ये सोचना कि उसके ऊपर कम से कम 80% डिस्काउंट लेकर आना। क्योंकि वो हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोलती है।

वो मेरा कल मजाक उड़ा रही थी। कभी तो बोलती है कि हमारे खानदान में कोई बाहर ही नहीं गया, फिर बोलती है मेरा भाई जाता है इंटरनेशनल टूर पर…क्यों, ऐसा बोलकर किसी को जिंदगी में कुछ फर्क पड़ता है? प्रणित उनकी बातों को टोकते हुए कहते हैं- तो मैम, आप वो चीज बोलते, वो लाइन ट्रिगर कर गई, ये मैं बोल रहा हूं।

इसपर कुनिका बिफरते हुए कहती हैं, मैंने संस्कार नहीं कहा। मैंने कहा- तुम्हारी मम्मी ने तुमको क्या सिखाया खीरा भी उसको नहीं छीलना आता। तुमको आता है खीरा छीलना? तो मैंने उस बात पर हंसते-हंसते हमने बातें की। जिस-जिस के साथ मेरा झगड़ा हो, सबके साथ मैं झगड़ा करती हूं तो कैसा लगेगा प्रणित। उसकी प्रॉब्लम ये है कि वो चीजों चो छोड़ती ही नहीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply