Varinder Ghuman Death Family Demands Justice Alleges Medical Negligence on Insta | वरिंदर घुम्मन की मौत पर परिवार ने उठाए सवाल: इंस्टा पर लिखा- वी डिमांड जस्टिस, ये मौत नहीं साजिश; हार्ट अटैक से हुआ निधन – Jalandhar News

Varinder Ghuman Death Family Demands Justice Alleges Medical Negligence on Insta | वरिंदर घुम्मन की मौत पर परिवार ने उठाए सवाल: इंस्टा पर लिखा- वी डिमांड जस्टिस, ये मौत नहीं साजिश; हार्ट अटैक से हुआ निधन – Jalandhar News


वरिंदर घुम्मन जिनकी पिछले हफ्ते इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पंजाब के शाकाहारी बॉडी बिल्डर एवं एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन के एक हफ्ते बाद उनके परिवार ने मौत पर सवाल उठाए हैं। परिवार ने इंस्टा पेज पर जस्टिस फॉर वरिंदर घुम्मन हैश टैग से लिखा कि वी डिमांड जस्टिस।

.

वरिंदर घुम्मन के इंस्टा पेज पर पोस्ट शेयर की गई है। इसमें लिखा है कि वरिंदर घुम्मन यह डिजर्व नहीं करता। वो केवल एक बॉडी बिल्डर नहीं था। वह पंजाब का प्राइड था। इंडिया का आइकॉन था और फिटनेस की पहचान था।

वरिंदर घुम्मन के इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट।

वरिंदर घुम्मन के इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट।

जानें परिवार ने इंस्टा पर पोस्ट कर क्या लिखा…

ये सिर्फ एक मौत नहीं, सवालों का समंदर है

इंस्टा पोस्ट में परिवार ने लिखा कि वरिंदर घुम्मन की मौत एक सवाल नहीं बल्कि सवालों का समंदर है। इसके साथ ही ये मेडिकल नेग्लीजेंसी का साफ केस है। पर इसमें क्या कर सकते हैं। क्वेश्चन मार्क लगाने हुए लिखा-इसके पीछे कोई बड़ी साजिश।

बॉडी का रंग कैसे बदला

पोस्ट में सवाल उठाया गया है कि मौत नेचुरल थी तो उसकी बॉडी का रंग कैसे बदल गया। ऑपरेशन थिएटर वाली वीडियोज और अन्य सबूत कहां हैं। ये पूरा मामला पूरी तहकीकात मांगता है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि हम किसी के ऊपर इल्जाम नहीं लगा रहे, लेकिन सच सामने आना चाहिए।

हर दिन में एक ही आवाज…जस्टिस फार वरिंदर घुम्मन

परिवार ने लिखा कि वरिंदर घुम्मन का चाहने वाले पूरे देश के साथ विदेश में भी हैं। उनके जाने से सबका दिल दुखी हुआ है। आज उनको चाहने वाले हर दिल में यही आवाज उठ रही है कि उनको जस्टिस मिलना चाहिए। सच छिप सकता है, लेकिन मिट नहीं सकता।

दोस्तों ने भी उठाए थे सवाल

9 अक्टूबर गुरुवार को वरिंदर घुम्मन का निधन हुआ था। अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान उन्हें 2 हार्ट अटैक आए थे। इस दौरान दोस्तों की डॉक्टरों की दोस्तों के साथ बहस भी हुई थी। दोस्त अनिल गिल ने कहा था कि एक दम से घुम्मन की बॉडी नीली कैसे पड़ गई, इसकी जांच होनी चाहिए।

जिम में एक्सरसाइज के वक्त दबी थी नस

वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी अचानक उनके कंधे की नस दब गई थी। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घुम्मन की मौत पर परिवार से शोक जताने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा था कि घुम्मन की मौत के पीछे जो भी कारण होंगे, उनकी जांच करवाई जाएगी। जो भी कसूरवार पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

43 साल के घुम्मन ने टाइगर-3 में सलमान के साथ किया था काम

घुम्मन की उम्र करीब 43 साल थी। उनका जन्म 28 दिसंबर 1982 को गुरदासपुर के तलवंडी में हुआ था। इसके बाद लायलपुर खालसा कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की। वह प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और एक्टर थे। घुम्मन ने बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ टाइगर थ्री में काम किया। इसके साथ मिस्टर इंडिया भी रहे। मौत से 6 दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर घुम्मन ने लिखा था- किस्मत में लिखे पर किसी का जोर नहीं। आदमी कुछ और सोचता है और भगवान कुछ और।



Source link

Leave a Reply