Ranji Trophy – Tamil Nadu lost 5 wickets for 18 runs Rajat Patidar century Madhya Pradesh | रणजी ट्रॉफी- तमिलनाडु ने 18 रन पर 5 विकेट गंवाए: रजत पाटीदार ने सेंचुरी लगाई; बिहार ने अरुणाचल को 105 पर समेटा

Ranji Trophy – Tamil Nadu lost 5 wickets for 18 runs Rajat Patidar century Madhya Pradesh | रणजी ट्रॉफी- तमिलनाडु ने 18 रन पर 5 विकेट गंवाए: रजत पाटीदार ने सेंचुरी लगाई; बिहार ने अरुणाचल को 105 पर समेटा


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब के खिलाफ शतक लगा दिया है। - Dainik Bhaskar

मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब के खिलाफ शतक लगा दिया है।

रणजी ट्रॉफी के फर्स्ट राउंड में गुरुवार को दूसरे दिन का खेल हुआ। झारखंड के खिलाफ तमिलनाडु ने महज 18 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। बिहार ने आंध्र प्रदेश को महज 105 रन पर ऑलआउट कर दिया। वहीं गोवा ने पहली पारी में 566 रन बना दिए।

बंगाल ने उत्तराखंड को 213 पर ऑलआउट किया कोलकाता में बंगाल और उत्तराखंड के बीच ग्रुप-सी का मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में उत्तराखंड 213 रन बनाकर ही सिमट गई। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। बंगाल ने दूसरे दिन 6 विकेट खोकर 274 रन बना लिए। टीम से सुमंत गुप्ता 82 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सुदीप चटर्जी 2 रन से सेंचुरी चूक गए।

सुदीप चटर्जी (बाएं) 98 रन बनाकर आउट हुए।

सुदीप चटर्जी (बाएं) 98 रन बनाकर आउट हुए।

​​​​​​​​​​तमिलनाड ने होमग्राउंड पर 5 विकेट गंवाए ग्रुप-ए में झारखंड ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 419 रन बनाए। फिर कोयम्बटूर में तमिलनाडु के 5 विकेट महज 18 रन पर गिरा दिए। साहिल राज ने 2 और जतिन पांडे ने 3 विकेट लिए। बैटिंग में टीम से कप्तान ईशान किशन ने 173 रन की पारी खेली थी। वहीं साहिल राज ने 77 रन बनाए थे।

डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने 463 रन बनाए ग्रुप-ए में ही डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने नागालैंड के खिलाफ पहली पारी में 463 रन बना दिए। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टीम से अमन मोखाडे ने 183 रन की पारी खेली। ध्रुव शौरे ने 64 और यश राठौड़ ने 71 रन बनाए। स्टंप्स तक नागालैंड ने 1 विकेट खोकर 25 रन बना लिए।

कर्नाटक ने 372 रन बनाए राजकोट में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच ग्रुप-बी का मैच खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए सौराष्ट्र ने 372 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र ने 4 विकेट खोकर 200 रन बना लिए हैं। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल 51 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं।

श्रेयस गोपाल सौराष्ट्र के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज चुके हैं।

श्रेयस गोपाल सौराष्ट्र के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज चुके हैं।

प्लेट ग्रुप में बिहार की स्थिति मजबूत पटना में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच प्लेट ग्रुप का मैच खेला जा रहा है। अरुणाचल को पहली पारी में 105 रन पर समेटने के बाद बिहार ने अपनी पहली पारी में 542 रन बना दिए। आयुष लोहारुका ने 226 रन बनाए। दूसरी पारी में अरुणाचल ने 94 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। टीम अब भी 343 रन से पीछे हैं।

ग्रुप-बी में गोवा ने बड़ा स्कोर बनाया ग्रुप-बी में गोवा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 566 रन बना दिए। पोरवोरिम में टीम ने पूरे 2 दिन बल्लेबाजी की। टीम से ललिता यादव ने 213 और अभिनव तेजराना ने 205 रन की पारियां खेलीं। इन्हें छोड़कर कोई बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा सका। छत्तीसगढ़ से विशु कश्यप ने 7 और निशुंक बिड़ला ने 3 विकेट लिए।

पंजाब के खिलाफ आगे हुआ मध्य प्रदेश इंदौर में पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच ग्रुप-बी का मैच खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम 232 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से उदय सहारन ने 75 रन बनाए। मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन 6 विकेट खोकर 305 रन बना लिए। टीम से कप्तान रजत पाटीदार ने 107 और वेंकटेश अय्यर ने 73 रन बनाए।

रजत पाटीदार 107 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

रजत पाटीदार 107 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

महाराष्ट्र ने 239 रन बना दिए तिरुवनंतपुरम में महाराष्ट्र और केरल के बीच ग्रुप-बी का मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन महाराष्ट्र ने 18 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जलज सक्सेना ने ऋतुराज गायकवाड के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। गायकवाड ने 91 और जलज ने 49 रन बनाकर टीम को 239 रन तक पहुंचा दिया। केरल ने फिर पहली पारी में 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिए।

मुंबई ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 386 रन बनाए श्रीनगर में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच ग्रुप-बी का मैच खेला जा रहा है। मुंबई ने पहली पारी में 386 रन बना दिए। सिद्धेश लाड ने 116 और शम्स मुलानी ने 91 रन की पारी खेली। जम्मू से युद्धवीर सिंह ने 5 विकेट लिए। होम टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 273 रन बना लिए हैं। कप्तान पारस डोगरा शतक बनाकर नॉटआउट लौटे।

पहले दिन शिवम दुबे इंजर्ड होकर बाहर

शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी के सेकेंड राउंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 खेलने के लिए दाने जाने वाले हैं।

शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी के सेकेंड राउंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 खेलने के लिए दाने जाने वाले हैं।

ऑलराउंडर शिवम दुबे मुबंई के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। दुबे को पीठ में अकड़न के कारण जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया। दुबे मंगलवार शाम को श्रीनगर से मुंबई लौट गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply