‘गाजा में हत्याएं नहीं रुकीं तो अंदर घुसकर मार डालेंगे’, ट्रंप की हमास को खुली धमकी – trump threatens Hamas go in and kill if killings Gaza continue ntc

‘गाजा में हत्याएं नहीं रुकीं तो अंदर घुसकर मार डालेंगे’, ट्रंप की हमास को खुली धमकी – trump threatens Hamas go in and kill if killings Gaza continue ntc


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अगर हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते का हिस्सा नहीं था, तो हमारे पास उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.

दरअसल, ट्रंप ने ये चेतावनी तब दी, जब एक वीडियो सामने आया. जिसमें देखा गया कि इजरायल के साथ युद्धविराम समझौते के बाद भी गाजा में सार्वजनिक रूप से फांसी की सजाएं दी जा रही थीं. इस वीडियो की दुनियाभर में निंदा हुई और ट्रंप ने कहा कि अगर ऐसी सजाएं जारी रहीं तो अमेरिका सीधे हस्तक्षेप करेगा. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने बहुत बुरे गिरोहों के खिलाफ हमास की कार्रवाई को ‘कुछ समय के लिए मंज़ूरी’ दी थी. इस बयान की काफी आलोचना हुई, क्योंकि इसे हमास द्वारा कई फ़िलिस्तीनियों को फांसी देने को उचित ठहराने के रूप में देखा गया. हालांकि, बुधवार तक स्थिति बदल गई. 

मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सेना के कमांडर ने सार्वजनिक रूप से हमास से निर्दोष फ़िलिस्तीनी नागरिकों पर हमले बंद करने का आग्रह किया, जो प्रशासन के ट्रंप के पहले के रुख से अलग था. बाद में सीएनएन को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने अपनी टिप्पणियों में नरमी दिखाई और कहा कि “इस पर और शोध कर रहे हैं. ये गिरोहों से जुड़ा मामला भी हो सकता है. 

ट्रंप ने अपने बयान पर दी सफाई

ट्रंप ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ‘हम’ से उनका मतलब इज़रायल था, अमेरिका नहीं. ट्रंप ने कहा था कि अगर गाज़ा में हत्याएं जारी रहीं तो ‘हमारे’ पास उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां ‘हम’ से उनका मतलब इज़रायल से था, अमेरिकी सैनिकों से नहीं. 

हालांकि ट्रंप ने ये नहीं बताया कि वे अपनी बात कैसे लागू करेंगे या किस तरह की कार्रवाई की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे गाज़ा में हमास द्वारा दूसरे गुटों के खिलाफ की जा रही हत्याओं को सहन नहीं करेंगे और उनका धैर्य सीमित है. 

ट्रंप द्वारा मध्यस्थता वाली युद्धविराम योजना के तहत हमास को सोमवार की समय-सीमा तक सभी बंधकों को जीवित और मृत वापस करना था. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हमास से मृतकों के बारे में जानकारी देने और उनके अवशेषों को जल्द से जल्द सौंपने की उम्मीद थी.

क्या बोले इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू?

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इज़रायल समझौता नहीं करेगा. और इस बात पर ज़ोर दिया कि हमास बंधकों के शवों की वापसी के संबंध में समझौते की हर शर्त को पूरा करे.

हमास का जवाब

इसके जवाब में हमास की सशस्त्र शाखा ने दावा किया कि उसने युद्धविराम की शर्तों का पालन किया है और कहा कि उसने सभी बंधकों के अवशेष सौंप दिए हैं, जिन तक वह पहुंच सकता था. 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply