Govinda opens up about his reaction to articles claiming his career was over | गोविंदा के करियर पर उठने लगे थे सवाल: एक्टर बोले- आर्टिकल छपते थे अब गोविंदा गया, जिंदगी जैसे ठहर सी गई थी

Govinda opens up about his reaction to articles claiming his career was over | गोविंदा के करियर पर उठने लगे थे सवाल: एक्टर बोले- आर्टिकल छपते थे अब गोविंदा गया, जिंदगी जैसे ठहर सी गई थी


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंदा ने हाल ही में एक टॉक शो के दौरान अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे एक समय ऐसा आया जब जिंदगी ठहर सी गई थी। यहां तक कि लोग उनके बारे में खबर लिखते थे कि एक्टर का समय अब खत्म हो चुका है।

दरअसल, गोविंदा चंकी पांडे के साथ टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, कई बार जिंदगी एकदम ठहर सी जाती है। आप कितनी भी अच्छी प्लानिंग कर लें, कितने भी बेहतरीन डायलॉग लिखवा लें, गाने तैयार करवा लें, लेकिन ये सब भी किसी फिल्म को तब तक सफल नहीं बना सकते जब तक कि एक माहौल तैयार न हो।

फिल्म ‘पार्टनर’ के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि कलाकार किसी तरह के गर्भ में रहते हैं। हम सोचते हैं कि हम केवल एक बार पैदा होते हैं, लेकिन हमें खुशकिस्मती से बार-बार जन्म लेने का मौका मिलता है। कहीं कहीं आर्टिकल छपे थे कि ‘गोविंदा गया, गोविंदा गया।’ मैंने सोचा चलो एक फिल्म शुरू करते हैं। मैंने ‘आ गया हीरो’ शुरू की। उसके पहले मैं डेविड धवन से मिला, जिन्होंने सुझाव दिया कि चलो सोहेल के साथ एक फिल्म बनाते हैं। हीरो सलमान होगा। बस इसी तरह ‘पार्टनर’ बनी।

2007 में रिलीज हुई थी पार्टनर

फिल्म पार्टनर 2007 में रिलीज हुई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने निर्देशित किया था। सोहेल खान और पाराग संघवी ने इसके प्रोड्यूस थे। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में गोविंदा, सलमान खान, लारा दत्ता और कैटरीना कैफ नजर आए। फिल्म का संगीत साजिद–वाजिद ने कंपोज किया, जबकि बैकग्राउंड स्कोर सलीम-सुलेमान ने तैयार किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply