Silver Price Fall: अचानक धनतेरस से पहले चांदी की कीमत में भारी गिरावट, कल ज्‍वेलरी हो जाएगी सस्‍ती! – Silver Price Fall just Before Dhanteras Check Gold and White Metal Rates tutd

Silver Price Fall: अचानक धनतेरस से पहले चांदी की कीमत में भारी गिरावट, कल ज्‍वेलरी हो जाएगी सस्‍ती! – Silver Price Fall just Before Dhanteras Check Gold and White Metal Rates tutd


धनतेरस से ठीक पहले चांदी के दाम में अचानक बड़ी गिरावट आई है, जिसका मतलब है कि लोगों को कल (18 अक्‍टूबर, धनतेरस ) चांदी के सामना सस्‍ती दरों पर मिल सकते हैं. चांदी के रेट्स इंडियन बुलियन मार्केट से लेकर MCX तक पर कम हुए हैं. हालांकि सोने के दाम में मामूली तेजी जारी है. 

सप्‍ताह के आखिरी दिन MCX पर ट्रेड होने वाली 5 दिसंबर वायदा की चांदी के दाम में कमी आई है. यहां चांदी के दाम में 2000 रुपये प्रति किलो से ज्‍यादा की गिरावट आई है. आज एमसीएक्‍स पर 1 किलो चांदी का भाव 1,65,760 रुपये प्रति किलो है. वहीं दिन के दौरान इसका भाव 1,70,400 के पार पहुंच गया था. इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी आज करीब 5000 रुपये सस्‍ती हुई है. वहीं कल की तुलना में यह 2000 रुपये सस्‍ती हुई है. 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply