6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस काफी समय से चल रही है। लोग अक्सर बॉलीवुड के इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स की बात करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी बातों से सबको जोड़ा और यह भी कहा कि वो भी एक फिल्मी परिवार से आते हैं।
दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में हुए एक कार्यक्रम में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ मंच पर नजर आए। जहां तीनों ने एक-दूसरे की खूब तारीफ की।
सलमान ने कहा कि वह और आमिर फिल्म फैमिली से आते हैं, लेकिन शाहरुख ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि शाहरुख दिल्ली से आए और बड़े स्टार बन गए।
इस पर शाहरुख ने कहा, “सॉरी, क्या मैं सलमान की बात बीच में रोक सकता हूं? मैं भी फिल्मी परिवार से आता हूं। सलमान का परिवार मेरा परिवार है। आमिर का परिवार भी मेरा परिवार है।”
जिसके बाद आमिर ने हंसते हुए कहा, “अब आप समझ गए कि शाहरुख स्टार क्यों हैं।”

कार्यक्रम के दौरान तीनों खानों के एक साथ फिल्म में आने को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर हम तीनों एक फिल्म में आएं तो यह खुद में एक सपना सच होने जैसा होगा, जब भी यह होगा।”
सलमान ने आर्यन की तारीफ की
वहीं, कार्यक्रम में सलमान खान ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आर्यन ने यह वेब शो बनाया और यह काफी अच्छा चला।
सलमान ने आगे कहा, “आर्यन की परवरिश अच्छी हुई है। मैं उसे कैमरे के सामने देखना पसंद करूंगा। जैसा कि मैंने पहले कहा, अगर आर्यन मुझे हरा पाएंगे तो मैं सबसे ज्यादा खुश रहूंगा।”

इस दौरान शाहरुख ने भी मस्ती भरे अंदाज में कहा, “अगर सलमान का भी बेटा होता, तो मैं चाहूंगा कि वह सबसे बड़ा स्टार बने। इस पर हम काम कर रहे हैं।” शाहरुख की इस बात को सुनकर सलमान और आमिर दोनों हंसने लगते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख आखिरी बार डंकी में नजर आए थे। सलमान आगामी फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे और आमिर की आखिरी फिल्म सितारे जमीन पर थी।