BCCI condoles the death of Afghan cricketers | अफगान क्रिकेटर्स की मौत पर BCCI ने शोक जाहिर किया: जय शाह बोले- हम अफगानिस्तान बोर्ड के साथ; प्लेयर्स ने पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में जान गंवाई

BCCI condoles the death of Afghan cricketers | अफगान क्रिकेटर्स की मौत पर BCCI ने शोक जाहिर किया: जय शाह बोले- हम अफगानिस्तान बोर्ड के साथ; प्लेयर्स ने पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में जान गंवाई


स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान हमले में जान गंवाने वाले कबीर मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे। उन्हें मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान हमले में जान गंवाने वाले कबीर मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे। उन्हें मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।

पाकिस्तान के हमले में मारे गए अफगानिस्तान के 3 क्लब क्रिकेटर्स की मौत पर BCCI और ICC ने शोक जाहिर किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा, मासूम लोगों का मरना और खासकर खिलाड़ियों की जान गंवाने की खबर दिल दुखाने वाली है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शोक जताया। उन्होंने कहा, सदमे के इस समय में हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के साथ खड़े हैं।

जय शाह क्या बोले? ICC चेयरमैन जय शाह ने लिखा, ‘अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर कबीर, आगाह, सिबघतुल्लाह और हारून की मौत से दिल दुखी है। हमले के कारण उनके सपने अधूरे रह गए। युवा खिलाड़ियों की मौत अफगानिस्तान क्रिकेट ही नहीं पूरे क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर है। मुश्किल के इस समय में हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ खड़े हैं।’

BCCI ने क्या कहा? BCCI ने मीडिया एडवाइजरी में कहा, BCCI अफगानिस्तान बोर्ड के साथ खड़ा है। क्रिकेट परिवार हमले में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवार के लिए सहानुभूति रखता है। बोर्ड इस तरह के हमले की कड़ी निंदा करता है।

क्या है पूरा मामला? पाकिस्तान के हमले में अफगानिस्तान के 3 क्लब क्रिकेटर्स की मौत हो गई। हमले में 14 अफगानी भी मारे गए हैं जबकि 16 घायल हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का सीजफायर शुक्रवार शाम 6 बजे खत्म हुआ था। इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की।

अफगान मीडिया टोलो न्यूज के मुताबिक, इन हमलों में उर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया। ये इलाका दोनों देशों की बॉर्डर डूरंड लाइन के पास है।

इस घटना के जवाब में, ACB ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से हटने का ऐलान किया है। ACB ने कहा कि यह कदम मारे गए क्रिकेटरों के सम्मान में उठाया गया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं।

क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों पर हमला हुआ ACB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर बताया कि यह हमला पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों कबीर, सिब्घतुल्लाह और हारून पर हुआ। ACB ने हमले के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।

हमले वाले दिन कबीर अपने गांव के टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। उनकी ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में होने वाली टी-20 सीरीज नाम वापस लिया

हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से नाम वापस ले लिया। टीम को 17 और 23 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने थे। यह पहली बार होता जब अफगानिस्तान, पाकिस्तान की सरजमीं पर उसके खिलाफ खेलता।

हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान ने 2023 एशिया कप और इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेले थे, लेकिन तब उसका मेजबान टीम पाकिस्तान से मुकाबला नहीं हुआ था।

अफगानिस्तान टीम के क्रिकेटर्स ने हमले पर नाराजगी जताई

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने क्रिकेटरों पर इस हमले को अनैतिक और बर्बर बताया। राशिद ने लिखा-

QuoteImage

अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में आम नागरिकों की जान जाने से मुझे दुख हुआ है। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो अपने देश के लिए खेलने का सपना देखते थे।

QuoteImage

वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने कहा-

QuoteImage

हम इस हमले से दुखी हैं, जिसमें निर्दोष नागरिक और साथी क्रिकेटर शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना का यह हमला हमारे लोगों, गौरव और स्वतंत्रता पर हमला है, लेकिन यह अफगानिस्तान के जज्बे को कभी नहीं तोड़ पाएगा।

QuoteImage

———————————

हमले की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तानी हमले से काबुल में स्कूल-घरों को नुकसान

पाकिस्तानी हमले के दौरान अफगानिस्तान के हालात खराब हो गए।

पाकिस्तानी हमले के दौरान अफगानिस्तान के हालात खराब हो गए।

तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने बुधवार को काबुल पर दो ड्रोन हमले किए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जाद्रान के मुताबिक, ड्रोन ने एक घर और बाजार को निशाना बनाया। इन हमलों में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply