- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Nasser Hussain Backs Harmanpreet Kaur Ahead Of India Vs England | Women’s World Cup 2025 Match Preview
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नासिर हुसैन, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्हें आस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की तरह प्रदर्शन करना होगा ।
शुक्रवार को हुसैन ने जियो स्टार प्रेस रूम में कहा, जैसे कि मैं कह चुका हूं कि हरमनप्रीत का वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है । वे बड़े मैचों में अच्छा खेलती है और अब उसे उसी तरह का प्रदर्शन करना होगा जो पिछले मैच में एलिसा हीली ने आस्ट्रेलिया के लिए किया था । भारतीय कप्तान से भी मुझे वही उम्मीद है । हुसैन ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारतीय टीम मंधाना और रावल पर ज्यादा निर्भर है।

इस वर्ल्ड कप में अभी तक हरमनप्रीत चार मैचों में 71 रन ही बना सकी हैं।
हरलीन देयोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है नासिर हुसैन ने आगे कहा,‘हरलीन देयोल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। स्ट्राइक रेट की तुलना करते समय हमें सतर्क रहना चाहिए। पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए और पावरप्ले में पारी की शुरुआत करते हुए स्ट्राइक रेट ऊंचा रहता है।’ सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब तीन स्थानों के लिये भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में मुकाबला है।
भारत पिछले दोनों मैच हारा विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मैच में आज भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी पिछली 2 हार को भुलाकर फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देने का प्रयास करेगी। इस वर्ल्ड कप भारत को पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड को अब तक एक भी हार नहीं मिली है।