आज से 2025 एशिया कप का आगाज होना है. इस बार इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन पाकिस्तान को भी फाइनल में पहुंचने का दावेदार कहा जा रहा है. खैर, एशिया कप के आगाज से ठीक पहले पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याल का एलान कर दिया है. 31 साल के इस तेज गेंदबाज ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए कुल 34 मैच खेले. इस दौरान कुल 48 विकेट अपने नाम किए.
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली ने रिटायरमेंट ली थी. अब आज यानी मंगलवार, 9 सितंबर को 31 साल के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बाएं हाथ तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.
उस्मान ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे में उस्मान ने 34 विकेट झटके. वहीं टेस्ट में उन्हें एक और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट मिले. हालांकि, 12 साल के दौरान उस्मान को पाकिस्तान के लिए कुल 34 मैचों में ही मौका मिला. अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
उस्मान शिनवारी ने क्यों लिया संन्यास ?
यह लगभग साफ है कि लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से इस तेज गेंदबाज ने संन्यास लिया है. उस्मान वनडे में काफी इफेक्टिव रहे. इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए गए. 17 वनडे मैचों में उस्मान ने सिर्फ 18.52 की औसत और पांच से कम की इकॉनमी से 34 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम से बाहर किया गया. यहां तक 2019 के बाद उन्हें वनडे टीम में मौका ही नहीं दिया गया. इसके बाद उस्मान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी पीसीबी ने उन्हें नजरअंदाज किया. ऐसे में तंग आकर उस्मान ने अब संन्यास ले लिया है.