
कार्तिक अमावस्या के दिन सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली या दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. यह दिन लक्ष्मी पूजन के लिए बहुत भी शुभ माना जाता है. एक मान्यता यह भी है कि, इसी दिन भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे.

दिवाली पर लोग घर की साज-सजावट करने के साथ ही मुख्य द्वार की साफ-सफाई और सजावट भी करते हैं. इनमें तोरण या बंधनवार लगाना सबसे शुभ और सकारात्मक माना जाता है. लोग पत्तियों की माला या लड़ी बनाकर इसे दरवाजे पर बांधते हैं.

तोरण मुख्य रूप से अशोक के पत्तों से बनाई जाती है. लेकिन इस साल दिवाली पर आप एक-दो नहीं बल्कि तीन पत्तों वाला तोरण लगा सकते हैं. आइये जानते हैं इन पत्तियों के बारे में.

दिवाली के दिन आप पान के पत्तों से तोरण बनाकर भी मुख्य द्वार के दरवाजे पर लगा सकते हैं. धार्मिक दृष्टि से पान का पत्ता भी शुभ माना जाता है और पूजा-पाठ में भी इसका प्रयोग किया जाता है.

इसी के साथ आप आम के पत्तों का तोरण बनाकर भी घर के बाहर लगा सकते हैं. पत्तों बीच में आप गेंदे का फूल भी लगा सकते हैं, जिससे कि इसकी सुंदरता और शुभता भी बढ़ जाएगी.

तोरण बनाने के लिए अशोक के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि अशोक के पत्तों का तोरण दरवाजे पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर पर नहीं होता है. इसलिए आप इस दिवाली अशोक के पत्तों का तोरण लगाकर अपने घर के वातावरण को शुद्ध और पवित्र बना सकते हैं.
Published at : 19 Oct 2025 09:56 AM (IST)