Memorable stories of Bollywood celebs on Diwali | दिवाली में बॉलीवुड सेलेब्स के यादगार किस्से: पटाखों की वजह से जले थे माधुरी दीक्षित के बाल, पिता के ठीक होने पर प्रियंका ने मनाई दिवाली

Memorable stories of Bollywood celebs on Diwali | दिवाली में बॉलीवुड सेलेब्स के यादगार किस्से: पटाखों की वजह से जले थे माधुरी दीक्षित के बाल, पिता के ठीक होने पर प्रियंका ने मनाई दिवाली


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवाली पूरे देश में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई इस पर्व को हर्षोल्लास से सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर हम आपको दिवाली से जुड़े कुछ ऐसे यादगार किस्से सुनाएंगे, जो बॉलीवुड सितारों की जिंदगी से खास तौर पर जुड़े हुए हैं।

बाल जलने के बाद गंजी हुईं माधुरी

हिंदी सिनेमा की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ एक बार दिवाली में बहुत बड़ा हादसा हो गया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, दिवाली मेरा पसंदीदा त्योहार है। यह एक ऐसा ऐसा जिसमें लोगों के चेहरे पर अलग तरह की खुशी देखने को मिलती है। वैसे तो मेरी हर दिवाली यादगार होती है, लेकिन बचपन में मनाई गई एक दिवाली मुझे हमेशा याद आती है। इस दिवाली पर मेरे सारे बाल जल गए थे।

हुआ यूं, मैं अपनी सहेलियों के साथ पटाखे फोड़ रही थी कि तभी किसी लड़के ने मेरे हाथ में पकड़े हुए पटाखे में आग लगा दिया। पटाखा जोर से फूटा और मेरे बालों में आग लग गई। गनीमत रही कि चेहरा बच गया। आज भी मैं भगवान का शुक्र मनाती हूं कि उस दिवाली मेरे चेहरे पर कोई आंच नहीं आई, वरना आज मैं हीरोइन नहीं बन पाती। आग से मेरे ढेर सारे बाल जल गए थे और कुछ समय के लिए मुझे गंजा रहना पड़ा था। बता दें कि माधुरी तब से लेकर अब तक दिवाली के दिन पटाखों से दूर रहती हैं।

प्रियंका चोपड़ा भी खुशी से मनाती हैं दिवाली

सिर्फ माधुरी ही नहीं बल्कि प्रियंका चौपड़ा का भी दिवाली से जुड़ा एक बेहद यादगार किस्सा है। हालांकि, एक्ट्रेस का यह किस्सा कोई हादसा नहीं बल्कि बहुत इमोशनल है। दरअसल एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था, मेरी एक दिवाली बहुत ही भयानक गई थी। उस साल मैं पापा का इलाज कराने यूएस गई थी। उन्हें कैंसर था।

बाहर लोग दिवाली मना रहे थे और मैं यूएस के अस्पताल में पापा की सलामती की दुआ मांग रही थी। दुआ कुबूल हुई और ऑपरेशन कामयाब रहा। इसके बाद जब हम घर आए तो पापा की सलामती की खुशी को दिवाली की तरह सेलिब्रेट किया। इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि दिवाली वाकई खुशियों का त्योहार है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply