Shark Tank India fame Ashneer Grover about Mx Player Show Rise and Fall | ‘शो राइज एंड फॉल बिल्कुल स्क्रिप्टेड नहीं है’: होस्ट अशनीर ग्रोवर बोले- मैं एक्टर नहीं हूं, मुझे पैंतरे नहीं आते हैं

Shark Tank India fame Ashneer Grover about Mx Player Show Rise and Fall | ‘शो राइज एंड फॉल बिल्कुल स्क्रिप्टेड नहीं है’: होस्ट अशनीर ग्रोवर बोले- मैं एक्टर नहीं हूं, मुझे पैंतरे नहीं आते हैं


16 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

रियलिटी शो की दुनिया में 6 सितंबर से एक और नए शो का आगाज हो रहा है। अमेजन एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ को शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर लेकर आ रहे हैं। इस शो में 15 कंटेस्टेंट होंगे, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। शो में आधे कंटेस्टेंट पेंटहाउस में रहेंगे और आधे बेसमेंट में। शो में पेंटहाउस वाले कंटेस्टेंट खुद की पोजिशन बनाए रखने की कोशिश करेंगे और बेसमेंट वाले कंटेस्टेंट पेंटहाउस तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।

दैनिक भास्कर से बातचीत में शो के होस्ट अशनीर का दावा है कि शो बिल्कुल स्क्रिप्टेड नहीं होगा। साथ ही, ये बाकी रियलिटी शो से काफी हटकर होगा।

अशनीर शो में दो अलग दुनिया दिखाई जाएगी। ऐसे में ऑडियंस को आपके शो में क्या अलग देखने मिलेगा?

मैं इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मार्केट में एक नया कॉन्सेप्ट लाने की कोशिश है। ज्यादातर रियलिटी शो पहले दिन से अपने कंटेस्टेंट को एक प्लेटफार्म पर खड़ा कर देते हैं। जैसे, एक ही घर, बेडरूम, वॉशरूम और किचन। जबकि असल जिंदगी में ऐसा होता नहीं है। असल जिंदगी में सबकी लाइफ में एक जैसा कुछ होता नहीं है। एक ही शहर में कुछ लोगों की दुनिया अलग होती है और कुछ लोगों की उनसे बिल्कुल अलग।

ऐसे में रियलिटी शो में उस असलियत को दिखाने की एक कोशिश है। मुझे लगता है कि इससे शो में एक अलग एलिमेंट देखने को मिलेगा। जहां पर आप सिर्फ एक कंटेस्टेंट नहीं हैं बाकी कंटेस्टेंट में। आप एक कंटेस्टेंट है, जो बेसमेंट होगा या पेंटहाउस में। उम्मीद है कि इससे शो में एक्साइटमेंट आएगा, जो लोगों को पसंद आएगा।

इस शो के जरिए आप कंटेस्टेंट के अंदर का सर्वाइवल प्रवृत्ति देखना चाहेंगे?

शो में सर्वाइवल तो उनके लिए होगा, ऑलरेडी पेंटहाउस पहुंच चुके हैं। उनको तो अपनी पोजिशन मेंटेन करके रखनी है। हमारी कोशिश रहेगी कि जो कंटेस्टेंट बेसमेंट रहेंगे, उनके अंदर की उम्मीद को बाहर निकालेंगे। वो कैसे मेहनत करके ऊपर आएंगे और ऊपर वालों को नीचे खींचते हैं।

आपके वन लाइनर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इस शो में आप क्या अलग करेंगे, जो ऑडियंस के बीच फेमस हो?

मैं इससे पहले शार्क टैंक शो पर था। मुझे लगता है कि लोगों को नेचुरल अंदाज पसंद आता है। आप जो बोलते हैं, अगर वो नेचुरल तरीके से बाहर आ रहा फिर लोग पसंद करते हैं। मेरे ऊपर जो मीम्स बने, मैं जब शार्क टैंक में बोलता था, उस वक्त मैं सोच भी नहीं रहा था। मुझे पता भी नहीं था कि वो इतने फेमस हो जाएंगे। मेरा ये दूसरा शो लेकिन मैं इसमें भी अपनी सहजता बरकरार रखूंगा। मैं ट्रेडिशनल होस्ट नहीं हूं। मैं इस इंडस्ट्री का नहीं हूं और न ही मैं एक्टर हूं, तो मुझे वो पैंतरे नहीं आते हैं, जो बाकी लोग करते हैं। मेरे अंदर ऑब्जर्वेशन स्किल है और मेरे मन में जो आता है, मैं वो बोलता हूं। इस शो में मैं अगर वही फ्रेशनेस लेकर आऊं तो लोगों को पसंद आएगा।

अशनीर इससे पहले शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज नजर आ चुके हैं।

अशनीर इससे पहले शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज नजर आ चुके हैं।

रियलिटी शो को लेकर आम लोगों के बीच एक राय है कि ये स्क्रिप्‍टेड होते हैं। ऐसे में आप शो में नयापन कैसे लाएंगे?

लोगों की राय सबसे बड़ी चीज होती है। रियलिटी शो को लेकर लोगों की राय इसलिए बनी है कि वो कुछ शो लंबे समय से देखे जा रहे हैं। एक समय के बाद उनको लगने लगा कि सेम चीज हो रही है। उन शो को लेकर उनकी उम्मीद सेट हो गई कि ये ऐसा ही होगा। हमारा शो का कॉन्सेप्ट फ्रेश है। इसमें जो कंटेस्टेंट हैं, उन्हें लेकर ऑडियंस की कोई राय नहीं है। मेरा तो एकदम क्लियर है कि अगर आपने मेरे से एक्टिंग कराई या मुझे स्क्रिप्ट दी गई, तो मैं कुछ गड़बड़ कर दूंगा। और ये स्क्रीन पर साफ दिख जाएगा। जब मैं अपने शब्द नहीं बोलता हूं तो मेरी जुबान लड़खड़ाने लगती है क्योंकि वो नेचुरल नहीं है। ऐसे में आप मुझसे उम्मीद कर सकते हैं कि मेरा शो बिल्कुल स्क्रिप्टेड नहीं होगा।

जनता भी काफी स्मार्ट है। अगर आप कहीं भी स्क्रिप्टेड कुछ करोगे, वो पकड़ लेते हैं। आजकल सोशल मीडिया का इतना एक्सपोजर है, रील्स का चलन है, उन्हें सब पता होता है कि कौन अपने फोन से रील बना रहा और कौन कैमरा सेटअप में।

शो में कई बार जबरदस्ती की लड़ाइयां होती हैं।आप होस्ट के तौर पर शो में ऐसी लड़ाइयों को कैसे कंट्रोल करेंगे?

अगर कोई फालतू में लड़ेगा तो उसे बोलना पड़ेगा कि ये वो शो नहीं है, जो वो सोच रहा है। ये अलग शो है। मैं तो सभी कंटेस्टेंट को कहूंगा कि वो अपनी गेम खेलते रहे। हमारी गेम अलग ही है। हम आपकी सच्चाई तक पहुंच ही जाएंगे।

शो में धनश्री, कीकू, अर्जुन बिजलानी जैसे कई स्टार हैं। आप किससे ज्यादा धमाल की उम्मीद कर रहे हैं।

हमारा पास बहुत अच्छे कंटेस्टेंट हैं और एक से बढ़कर एक हैं। मेरी किसी से कोई उम्मीद नहीं हैं। मैं खुद को बायस्ड नहीं करना चाहता हूं। हो सकता है कि टीवी पर किसी कंटेस्टेंट को ज्यादा देखा है और मुझे लगे कि वो कमाल करेगा लेकिन जब शो आए तब कोई दूसरा बंदा धमाल कर दे। मेरे लिए सब बराबर हैं। पब्लिक की राय में कोई बड़ा सेलिब्रेट हो सकता है। लेकिन मेरा कंसर्न है कि शो में कौन कैसा खेल रहा है। कौन पीछे क्या खेलकर आया है, वो उनकी लाइफ है।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहली बार किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन रहे हैं।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहली बार किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन रहे हैं।

मेकर्स ने जब शो के लिए आपको नेरेशन दिया, तो आपका क्या रिएक्शन था? आपने कौन सी चीजों पर साफ मना कर दिया कि ये नहीं करूंगा?

मैंने साफ बोल दिया था कि मेरे से एक्टिंग होती नहीं है। मुझे रटी-रटाई लाइनें मत देना। जितना नेचुरल रखोगे, उतना मजा आएगा। ओरिजिनल करते हैं। बिना मतलब का ड्रामा क्रिएट करने की जरूरत नहीं है। जनता को सब समझ आता है इसलिए इस शो के कॉन्सेप्ट में जो फ्रेशनेस है, उसे मेंटेन करके रखते हैं।

इस वक्त अमिताभ बच्चन, सलमान खान के शो भी चल रहे हैं। आपको लगता है कि आपको उनसे कंपेयर किया जाएगा?

अमिताभ बच्चन या सलमान खान से कैसे तुलना होगी। वो दोनों इंडस्ट्री में इतने साल से हैं, जितनी मेरी उम्र नहीं है। ऑडियंस के बीच दोनों की पहुंच है। दोनों का अपना सुपर स्टारडम है इसलिए उनके शो अच्छे चलते हैं। हम तो कुछ अलग ला रहे हैं और हर कुछ का मार्केट है। मूवी स्टार का अलग मार्केट है और आम इंसान की अलग। असली कंटेंट देखने वाले लोग भी है। हम तो असली कंटेंट ला रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि ये लोगों को पसंद आएगा। मेरी उनसे तुलना सही नहीं है।

लाइफ में कोई ऐसा राइज या फॉल जो सब कुछ सीखा गया हो?

मैंने लाइफ में बहुत सारे राइज एंड फॉल देख लिए हैं। ये जो लोग बोलते हैं ना कि इंसान फॉल से बहुत कुछ सीखता है। मुझे सच में लगता है कि इंसान कुछ नहीं सीखता। खराब समय बस आपको अंधेरे में ले जाता है। मुझे लगता है कि इंसान सक्सेस से ज्यादा सीखता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply