Ibrahim Ali Khan admits Nadaniyaan was a bad film | इब्राहिम अली खान ने माना नादानियां थीं बुरी फिल्म: कहा- मुझे लगातार ट्रोल किया गया, कहा गया कि मैं नहीं कर पाऊंगा, मैने बहुत बुरा महसूस किया

Ibrahim Ali Khan admits Nadaniyaan was a bad film | इब्राहिम अली खान ने माना नादानियां थीं बुरी फिल्म: कहा- मुझे लगातार ट्रोल किया गया, कहा गया कि मैं नहीं कर पाऊंगा, मैने बहुत बुरा महसूस किया


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और इब्राहिम की एक्टिंग स्किल की भी जमकर आलोचना हुई। अब इब्राहिम ने खुद ये स्वीकार किया है कि नादानियां एक बेहद बुरी फिल्म थी, जिसके लिए उन्हें लगातार ट्रोल किया गया था।

हाल ही में एस्क्वायर इंडिया को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम अली ने नादानियां पर बात करते हुए कहा है, “ज्यादा पुरानी बात नहीं है। सब लोग मेरे लॉन्च का इंतजार कर रहे थे, और नादानियां के बाद तो हाइप बहुत गिर गई। उन्होंने मुझे लगातार ट्रोल किया है कि ‘ये तो कर ही नहीं पाएगा’। ये बहुत बड़ा लो पॉइंट है, और मुझे इसका बहुत बुरा लगता है।”

आगे इब्राहिम अली खान ने कहा, “मैं बस साफ-साफ कहना चाहता हूं कि वो वाकई बहुत खराब फिल्म थी। वो वाकई बहुत खराब थी। एक तरह का ट्रेडिशन बन गया था कि ‘अरे, चलो उस फिल्म को ट्रोल करते हैं’। कुछ लोग तो सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्होंने सुना था कि दूसरे लोग ट्रोल कर रहे हैं। ये गलत है, लेकिन अगर मैं अब भविष्य में कोई ब्लॉकबस्टर दूं, तो मुझे भी वही रिएक्शन चाहिए कि लोग मेरे पीछे पागल हो जाएं।”

बताते चलें कि फिल्म नादानियां इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी, जिसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर लीड रोल में थे। ये फिल्म काफी ट्रोल हुई। हालांकि इसके बाद इब्राहिम अली खान फिल्म सरजमीं में नजर आए, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।



Source link

Leave a Reply