Punjabi Singer Kaur B TikTok Viral Video Controversy Update; Hansraj’s Wife Bhog Video Fact | पंजाबी सिंगर कौर बी के वीडियो से छेडछाड़: बोलीं- ‘मैं न किसी को गलत बोलूं, न सुनूं’; भोग के वीडियो को बताया था रेड का – Chandigarh News

Punjabi Singer Kaur B TikTok Viral Video Controversy Update; Hansraj’s Wife Bhog Video Fact | पंजाबी सिंगर कौर बी के वीडियो से छेडछाड़: बोलीं- ‘मैं न किसी को गलत बोलूं, न सुनूं’; भोग के वीडियो को बताया था रेड का – Chandigarh News


पंजाबी सिंगर कौर बी ने उनके वीडियो को गलत जानकारी बारे जानकारी शेयर की।

पंजाबी सिंगर कौर बी के वीडियो से छेड़छाड़ हुई है। कुछ समय पहले वह गायक हंसराज हंस की पत्नी के भोग में शामिल हुई थीं, जबकि कुछ शरारती लोगों ने सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर उसे गलत जानकारी के साथ पेश कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।

.

अब सिंगर ने इसका जवाब देते हुए एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि पांच छह महीने से वह वीडियो को इग्नोर कर रहीं थी, लेकिन अब दोबारा से इसे किसी ने वायरल करना शुरू कर दिया है। खासकर वे लोग जो बाहर रहते हैं और टिक-टॉक प्रयोग करते हैं, उनके द्वारा इसके बारे में पूछा जा रहा है। जिस कारण मुझे आज यह पोस्ट डालनी पड़ी है। उन्होंने आखिर में लिखा- जिसे मेरे से मतलब, सिर्फ मेरे काम तक रखो। न किसी को मैं गलत बोलूं और न गलत सुनूं।

पंजाबी सिंगर कौर बी द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

पंजाबी सिंगर कौर बी द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

4 प्वाइंट में सिलसिलेवार रूप में जानें कौर बी का जवाब

  • जिसे काम पसंद नहीं, फॉलो न करेः जिन्हें हमारा कामकाज पसंद नहीं है, मैं पहले भी कहती हूं कि कृपया वे मुझे फॉलो न करें। अन-फॉलो कर सकते हो। ऐसे लोग न मुझे पसंद हैं और न ही इनके प्यार की जरूरत है। किसी की मौत तो छोड़ो, बेशर्मों, आपके भी परिवार होंगे। वाहेगुरु करें किसी के भी परिवार पर इस तरह का समय न आए। पर अगर कुछ होता है, जितने भी लोग हैं, हम साथ हैं। लेकिन मैं जरूरी नहीं समझती कि ये बातें बताना कि हम कहां गए मुझे दूसरे के व्यवहार के बारे में पता नहीं।
  • आदत नहीं भोग पर आकर कैमरे में बात करूंः सिंगर ने कहा मेरा स्वाभाव नहीं है कि मैं किसी की डेथ या भोग पर जाकर किसी भी कैमरे पर आकर बात करू या इंटरव्यू दूं। एक तो किसी के घर का कोई चला जाए, ऊपर से आप आकर पूछते हो (मीडिया वाले) कैसा लग रहा है। ऐसी सोच को धिक्कार है। जिन्होंने एक दिन जाकर अपने काम में लग जाना है, जिनके चले जाते हैं, वे नहीं बता सकते मरते दम तक भी क्या लग रहा है। किसी की मौत पर भी आप दूसरे के परिवार का जीना हराम कर दो।
  • भोग के समय की है वीडियोः मैं चुप रहती हूं, लेकिन आज बहुत गुस्सा आया। यह वीडियो मेरी जो हंसराज हंस की वाइफ के भोग के समय गुरुद्वारे के बाहर की है, जो कोई रोज़ मुझे भेज देता है। लेकिन मैं नहीं बोली। लेकिन थैंक्यू परमजीत हंस भाई, आपने जवाब दे दिया। मैंने आज देखा। आप जैसे बहुत से अच्छे परिवार हमारे साथ जुड़े हैं, जिनके साथ काम करके अच्छा लगता है।
  • किसी के घर तक न जाया करोः आखिर में उन्होंने मीडिया को लेकर लिखा है कि मीडिया से विनती है कि ऐसे समय में जो भी कलाकार आपसे काम के लिये जुड़े होते हैं, आप उनसे बात किया करो। जो बात नहीं करना चाहते हैं, उनका पीछा न किया करो। किसी के घर के अंदर तक न जाया करो। यह दिन आप भी आ सकते हैं। कुछ ऐसे लोग अच्छे मीडिया को भी बदनाम कर देते हैं। ऐसे लोगों को वाहेगुरु अकल दे।
सिंगर हंसराज हंस के भाई ने वीडियो में गलत जानकारी देने वालो को लताड़ा है।

सिंगर हंसराज हंस के भाई ने वीडियो में गलत जानकारी देने वालो को लताड़ा है।

भोग के वीडियो को बताया होटल में पुलिस रेड

दरअसल, पूर्व सांसद व सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का इस साल अप्रैल महीने में निधन हो गया था। जालंधर के पॉश एरिया मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में उनका भोग रखा गया था। उसमें कई सिंगर और कलाकार शामिल हुए थे। बी कौर भी उस भोग में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान जब वह गुरुद्वारा साहिब से बाहर आईं तो उन्होंने मीडिया से बचने की कोशिश की, जैसा कई बार कलाकार करते हैं।

इसी वीडियो को कुछ शरारती तत्वों ने गलत तरीके से पेश किया। उन्होंने उसमें आवाज जोड़कर यह झूठ फैला दिया कि पंजाब पुलिस ने एक होटल में छापा मारा था, जिसमें सिंगर व कुछ लोगों को पकड़ा गया। इस बारे में सिंगर हंसराज हंस के भाई परमजीत सिंह हंस ने एक वीडियो में पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने वीडियो में गलत जानकारी फैलाने वालों को लताड़ा है।



Source link

Leave a Reply