जालंधर में जस्मिन से मिलने पहुंचे अली और अन्य पारिवारिक सदस्य।
बॉलीवुड, पॉलीवुड एक्टर, टीवी और सोशल मीडिया की लोकप्रिय अभिनेत्री जस्मिन भसीन इस समय जालंधर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। पिछले कुछ समय से शहर में रह रही जस्मिन ने इस बार दिवाली अपने काम और शूटिंग के बीच मनाई, लेकिन उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी
.
जस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि वह घर से दूर होने के कारण इस बार शुरुआत में उदास थीं। लेकिन अली गोनी और उनके परिवार ने उन्हें जालंधर पहुंचकर सरप्राइज दिया। अली और उनके परिवार ने करीब 6 घंटे की लंबी ड्राइव कर जस्मिन तक पहुंचकर उनकी दिवाली को यादगार बना दिया।
बता दें कि जस्मिन की शूटिंग इस वक्त जालंधर के एक निजी कॉलेज में चल रही है और वह शहर के ही एक स्थानिय होटल में रुकी हुईं हैं। हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि जस्मिन किस फिल्म की शूटिंग के लिए जालंधर में हैं और किस डायरेक्टर के साथ काम कर रहीं हैं।

जस्मिन द्वारा शेयर की गई पोस्ट। जिसमें वह अली और बच्चों के साथ नजर आ रहीं हैं।
जैसा जस्मिन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा
जस्मिन ने पोस्ट में लिखा- सोचा था इस साल घर से दूर हूं तो दिवाली नहीं मनाऊंगी, लेकिन मेरा घर खुद मेरे पास आ गया और मेरी दिवाली खुशियों भरी बन गई। धन्यवाद एली गोनी और परिवार के सभी सदस्यों, मेरी दिवाली को सबसे खास बनाने के लिए।
पोस्ट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर हार्ट इमोजी और शुभकामनाओं की बौछार कर दी। कई फैंस ने अली और उनके परिवार की तारीफ की और इसे बेहद रोमांटिक बताया। अली गोनी पहले ही चर्चा में रह चुके हैं, जब कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिनमें उनके गणपति बप्पा मोरया न कहने को लेकर विवाद हुआ था।

अली द्वारा शेयर की गई पोस्ट। जिसमें उन्होंने जानकारी साझा की है।
जैसा अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अली गोनी द्वारा खुद इसकी जानकारी साझा की गई कि वह जालंधर में जस्मिन से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ तस्वीरें में शेयर कीं और लिखा कि दिवाली पर सेट पर उन्हें सरप्राइज करना बहुत ही खुशी देने वाला था। 6 घंटे ड्राइव करके जालंधर आना पूरी तरह से वर्थ (लाभदायक) था।