गोल्डन टेंपल और शहीदां साहिब में माथा टेकते हुए अभिषेक शर्मा।
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने दिवाली अपने परिवार के साथ मनाई। क्रिकेट की दुनिया से समय निकाल वे अमृतसर पहुंचे हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। बीती रात वे गोल्डन टेंपल पहुंचे, जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सांझा किया है।
.
अभिषेक वाहेगुरु का शुक्राना करते दिख रहे हैं और उन्होंने अपनी पोस्ट पर भी “शुक्र” लिखा। इन फुर्सत के पलों के बीच वे अपनी बहन कोमल व जीजा लविश के साथ भी समय बिता रहे हैं। बीते दिनों अभिषेक शर्मा अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि वह कानपुर में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच एक अनऑफिशियल वनडे मैच खेलने में व्यस्त थे।
इस मैच में वह शून्य पर आउट हो गए, जिससे उन्हें दोहरा झटका लगा था। उन पलों की भरपाई के लिए ही अभिषेक अब अधिक समय अपने जीजा व बहन के साथ भी बिता रहे हैं।

अपनी बहन व जीजा के साथ अभिषेक शर्मा।
एशिया कप में तोड़ा था रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन शानदार था, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए, 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया। उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए, जिनमें सुपर फोर में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक शामिल हैं, और वह एशिया कप टी20 के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा।