ग्रेटर नोएडा: पंचायत में चाचा-भतीजे की हत्या से दहल उठा इलाका… अचानक तड़तड़ाई गोलियां, फिर जमीन पर गिरी 2 लाशें – Greater Noida Murder of uncle and nephew in Panchayat video viral gun fire Jarcha lclam

ग्रेटर नोएडा: पंचायत में चाचा-भतीजे की हत्या से दहल उठा इलाका… अचानक तड़तड़ाई गोलियां, फिर जमीन पर गिरी 2 लाशें – Greater Noida Murder of uncle and nephew in Panchayat video viral gun fire Jarcha lclam


ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के गांव सैथली में दीपावली के दिन मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. नाली से पानी निकालने को लेकर हुए वाद-विवाद में पंचायत के दौरान दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी में तीन लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. अब हत्या के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गोली चलते और अफरा-तफरी मचते दिख रही है. वीडियो के आखिर में दो लोग लहूलुहान जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं.  

नाली विवाद में खूनी संघर्ष, दो लोगों की हत्या

घटना से नाराज मृतकों के परिजनों ने चौकी के सामने जीटी रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स लगाई गई है. हालात तनावपूर्ण हैं. आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. 

डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान के अनुसार, गांव सैथली निवासी अनूप भाटी का उनके पड़ोसी प्रिंस भाटी, बॉबी तोंगड़ और मनोज नागर से झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने अनूप के भतीजे दीपांशु भाटी (21) और भाई अजयपाल भाटी (55) पर फायरिंग कर दी. 

एफआईआर दर्ज, तलाश जारी

गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अनूप भाटी की तहरीर पर बॉबी तोंगड़, प्रिंस भाटी और मनोज नागर को नामजद किया गया है. डीसीपी ने यह भी बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की गई हैं और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.  

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पीड़ित परिजनों से लगातार बातचीत की जा रही है. फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस जल्द घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है. 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply