South Africa trail by 148 runs in Rawalpindi Test | रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 148 रन से पीछे: स्टब्स-जॉर्जी की हाफ सेंचुरी; पाकिस्तान ने पहली पारी में 333 रन बनाए

South Africa trail by 148 runs in Rawalpindi Test | रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 148 रन से पीछे: स्टब्स-जॉर्जी की हाफ सेंचुरी; पाकिस्तान ने पहली पारी में 333 रन बनाए


रावलपिंडी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रिस्टन स्टब्स 68 रन बनाकर नाबाद हैं। - Dainik Bhaskar

ट्रिस्टन स्टब्स 68 रन बनाकर नाबाद हैं।

रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी पाकिस्तान के स्कोर 333 रन से 148 रन पीछे हैं। प्रोटियाज से ट्रिस्टन स्टब्स (68* रन) और टोनी डी जॉर्जी (55 रन) ने फिफ्टी लगाई। स्टंप्स तक स्टब्स के साथ विकेटकीपर काइल वीरेने 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दूसरे टेस्ट में मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 259 रन बनाए थे। टीम ने आज पहले सेशन में 74 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज के 7 विकेट की बदौलत पाकिस्तान 333 रन ही बना सकी। टीम से 3 बैटर्स ने फिफ्टी लगाई। कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। सऊद शकील ने 66 और अब्दुल्लाह शफीक ने 57 रनों की पारी खेली।

ट्रिस्टन-जॉर्जी की शतकीय साझेदारी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने 22 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर रायन रिकेलटन 14 रन पर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों उन्हें कैच कराया। इसके बाद कप्तान ऐडन मारक्रम ने 4 चौके और एक सिक्स लगाकर 32 रन बनाए। उन्हें साजिद खान ने आउट किया।

फर्स्ट डाउन बैटिंग करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी ने अफ्रीकी पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर आखिरी सेशन में तेजी से बल्लेबाजी की और 113 रनों की साझेदारी कर डाली। स्टब्स ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए पारी में 6 चौके और एक सिक्स लगाए।

ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी ने 113 रनों की साझेदारी की।

ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी ने 113 रनों की साझेदारी की।

लेफ्ट हैंड बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। जॉर्जी ने 93 बॉल पर 55 रन बनाए। उन्हें डेब्यू कर रहे आसिफ अफरीदी ने LBW कर दिया। यह 38 साल के आसिफ का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला विकेट रहा।

जॉर्जी ने पारी में एक चौका और 2 सिक्स भी लगाए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस को शून्य के स्कोर आसिफ अफरीदी ने आउट किया। वे इस सीरीज में दूसरी बार जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान से आसिफ अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। शाहीन अफरीदी, साजिद खान को एक-एक विकेट मिला।

टोनी डी जॉर्जी ने 55 रन की पारी खेली।

टोनी डी जॉर्जी ने 55 रन की पारी खेली।

केशव महाराज को 7 विकेट पाकिस्तान ने सोमवार के स्कोर 259/5 रन से आगे खेलना शुरू किया। सऊद शकील ने 147 बॉल पर 66 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके भी लगाए। सलमान आगा ने 5 चौकों की मदद से 76 बॉल पर 45 रन बनाए। दोनों को केशव महाराज ने पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी 0, साजिद खान 5 और आसिफ अफरीदी 4 रन बनाकर आउट हुए। सभी का विकेट महाराज ने निकाला। नोमान अली 6 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 7 विकेट लिए। उनके अलावा साइमन हार्मर को 2 और कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला।

केशव महाराज ने 42.4 ओवर में 102 रन देकर 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

केशव महाराज ने 42.4 ओवर में 102 रन देकर 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

शान मसूद की फिफ्टी पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने 87 रन बनाए। उन्होंने 176 गेंदों का सामना किया। 2 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। मसूद का विकेट केशव महाराज ने लिया। उनका कैच मार्को यानसन ने लपका। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके लगाए। उनका विकेट कागिसो रबाडा ने लिया। सऊद शकील ने 105 बॉल 42 रन बनाकर नाबाद रहे। सलमान आगा 10 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

कप्तान शान मसूद 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कप्तान शान मसूद 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply