भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है. पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसको लेकर सभी काफी उत्सुक है. इसके क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि कई दिनों पहले ही मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा करीब 8 महीनों बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. जानिए मैच की सभी डिटेल और मैच का लाइव प्रसारण भारत में किस चैनल पर आएगा? उसकी डिटेल. साथ में जानिए मोबाइल यूजर्स किस ऐप पर इस क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं.
सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में हेड टू हेड की बात करते हैं. दोनों के बीच 152 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं और भारत ने 58 मैच जीते हैं. 10 मैच ऐसे हुए, जो बेनतीजा रहे. हालांकि पिछले 10 वनडे मैचों की बात करें तो 6 बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा?
19 अक्टूबर, ऑप्टस स्टेडियम (पर्थ).
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे किस समय शुरू होगा?
भारत के समय अनुसार मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा. टॉस 8:30 बजे होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का लाइव प्रसारण कहां होगा?
स्टार स्पोर्ट्स पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का लाइव प्रसारण होगा.
Brb, watching this Ro-Ko edit on loop 💙
(PS. Our editor deserves a raise for this 😁👏)
Watch them in action #AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT, 8 AM pic.twitter.com/fXBTNu1FPY
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 17, 2025
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?
जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
पहले वनडे के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, कूपर कोनॉली, बेन ड्वार्शुईस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क. मैथ्यू कुनेमैन और जोश फिलिप.