Afghanistan vs Hong Kong Asia Cup LIVE Score Update | RashidKhan | टी-20 एशिया कप में 9 साल बाद अफगानिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग मैच: राशिद खान टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं, HKG को पहली जीत की तलाश

Afghanistan vs Hong Kong Asia Cup LIVE Score Update | RashidKhan | टी-20 एशिया कप में 9 साल बाद अफगानिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग मैच: राशिद खान टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं, HKG को पहली जीत की तलाश


अबु धाबी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज से टी-20 एशिया कप की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा। यह मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में 9 साल बाद आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच पिछला मुकाबला 22 फरवरी 2016 को मीरपुर में हुआ था। तब अफगानिस्तान ने 66 रन की जीत हासिल की थी।

आज के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग के पास पिछली हार का हिसाब बराबर करने का मौका होगा। हालांकि, इसकी उम्मीदें कम ही हैं। क्योंकि, 2004 में पहला एशिया कप (वनडे) खेलने वाली हॉन्ग कॉन्ग अब तक एशिया कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

  • रिकॉर्ड पर नजर : अफगानी कप्तान राशिद खान के पास आज टी-20 एशिया कप का टॉप विकेट टेकर बनने का मौका है। वे 3 विकेट लेने के साथ टी-20 एशिया कप के टॉप विकेट टेकर बन जाएंगे। इस सूची में भारत के भुवनेश्वर कुमार (13 विकेट) नंबर-1 पोजिशन पर हैं, जबकि राशिद खान 11 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

हेड टु हेड : अफगानिस्तान की टीम आगे

टी-20 हेड टु हेड में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से अफगानिस्तान ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम 2 मैच ही जीत सकी है। पिछले दोनों मुकाबले अफगानिस्तान ने जीते हैं। इनमें 2016 के टी-20 एशिया कप का मैच भी शामिल हैं।

जादरान टॉप स्कोरर, राशिद टॉप विकेट टेकर्स

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर हैं। वे 5 मैचों में दो अर्धशतकों के सहारे 194 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर, कप्तान राशिद खान 7 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 6.71 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं।

एक दिन पहले ट्राई सीरीज के फाइनल में जादरान ने पाकिस्तान के खिलाफ महज 9 रन ही बनाए, जबकि राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए थे।

अंशुमन रथ 778 रन बना चुके, कप्तान मुर्तजा को 40 विकेट

आंकड़ों में हॉन्ग कॉन्ग की टीम फॉर्म में नजर आ रही है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद हॉन्ग कॉन्ग के ओपनर अंशुमन रथ ने 139.92 के स्ट्राइक रेट से 778 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में कप्तान यासीम मुर्तजा ने 27 मैच में 40 विकेट झटके। हालांकि, अंशुमन और मुर्तजा ने छोटी टीमों के खिलाफ ही प्रदर्शन किया है।

पिच रिपोर्ट: टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनेंगी टीमें

अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम एक ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है। जहां टी20 इंटरनेशनल में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती है।

इस मैदान पर अब तक 90 टी20I मैच खेले गए हैं, जिसमें से 49 रन चेज और 41 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 136 रन रहा है।

इस मैदान पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2024 में खेला गया था जिसमें आयरलैंड ने 196 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए साउथ अफ्रीका को 10 रनों से हराया था। इस मैच में 380 रन बने और 15 विकेट गिरे थे।

वेदर रिपोर्ट : बारिश के आसार नहीं, तापमान 34 डिग्री रहेगा

अबू धाबी में मंगलवार को बारिश के आसार नहीं है, लेकिन यहां की गर्मी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर के अनुसार, अबु धाबी में रात 8 बजे भी 34 डिग्री का तापमान रहेगा।

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह ताराखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई

हॉन्ग कॉन्ग : यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

कहां देख सकते हैं?

टी20 एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं। जियो हॉट स्टार पर भी क्रिकेट एशिया कप के मैच देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply