Haryana olympic associations sports certificate Controversy; Sports Minister Gaurav Gautam | हरियाणा ओलिंपिक संघ के प्रमाण पत्र पर विवाद: खेल विभाग बोला- नौकरी के लिए मान्य नहीं; ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं होगा – Haryana News

Haryana olympic associations sports certificate Controversy; Sports Minister Gaurav Gautam | हरियाणा ओलिंपिक संघ के प्रमाण पत्र पर विवाद: खेल विभाग बोला- नौकरी के लिए मान्य नहीं; ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं होगा – Haryana News


हरियाणा में 13 साल बाद हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन (HOA) की ओर से स्टेट गेम करवाए जाने हैं। खेल 2 नवंबर से शुरू होंगे, जिसमें 25 खेलों में 8 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खेल शुरू होने से पहले इसके सर्टिफिकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रदेश

.

इससे पहले, हरियाणा ओलिंपिक संघ की ओर से दावा किया जा रहा है कि 2 नवंबर से शुरू होने वाले स्टेट गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को जो सर्टिफिकेट जारी होंगे, उनके आधार पर स्पोर्ट्स विभाग से खिलाड़ी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे। संघ ने यह भी दावा किया कि हरियाणा सरकार की खेल नीति 2018 के अनुसार ये ग्रेडेशन सर्टिफिकेट ग्रुप-D की नौकरी के लिए मान्य होगा।

अब संघ के इस दावे पर खेल विभाग ने आपत्ति जताते हुए संघ को एक लेटर लिखा है, जिसमें स्पष्ट किया है कि हरियाणा ओलिंपिक संघ के इन खेलों के सर्टिफिकेट पर ग्रेडेशन जारी नहीं होगा। हरियाणा सरकार में गौरव गौतम खेल मंत्री हैं, जबकि हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मीनू बेनीवाल देख रहे हैं। उनकी हाल ही में सरकार द्वारा इस पद पर नियुक्ति की गई है।

खेल विभाग की ओर से जारी लेटर

पहले पढ़िए खेल विभाग के प्रधान सचिव के लेटर में क्या…

1. HOA प्रचारित कर रहा ग्रेडेशन प्रमाण पत्र की बात खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने हरियाणा ओलिंपिक संघ (HOA) को 19 अक्टूबर को एक लेटर लिखा है। उसमें उन्होंने कहा है कि खेल विभाग को पता चला है कि HOA 2 नवंबर से 8 नवंबर 2025 तक हरियाणा स्टेट गेम्स करवा रहा है और ये प्रचार कर रहा है कि इस खेल प्रतियोगिता में मिलने वाले सर्टिफिकेट के बेस पर खेल विभाग ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देगा।

2. HOA के प्रमाण पत्र पर जारी नहीं होंगे सर्टिफिकेट स्पष्ट किया जाता है कि खेल प्रतियोगिता के सर्टिफिकेट, हरियाणा सरकार के 15 नवंबर 2018 वाले नियम के हिसाब से खेल ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी करने के लिए मान्य नहीं होंगे। मतलब, इस प्रतियोगिता के सर्टिफिकेट के बेस पर हरियाणा का खेल विभाग खेल ग्रेडेशन सर्टिफिकेट नहीं देगा।

13 साल बाद हो रहे स्टेट गेम्स में पहली बार डोप टेस्ट हरियाणा ओलिंपिक संघ प्रदेश में 13 साल बाद स्टेट गेम्स करवाने जा रहा है। जिसमें पहली बार खिलाड़ी डोप टेस्ट की प्रक्रिया से भी गुजरेंगे। खिलाड़ियों का रैंडम सैंपल लिया जाएगा। जिसके लिए गेम्स के दौरान नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की टीम मौजूद रहेगी। स्टेट गेम्स की शुरुआत गुरुग्राम में 2 नवंबर को होगी। जिसका शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे, इस दौरान ओलिंपिक संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा भी मौजूद रहेंगी।

हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र मीनू बैनीवाल ने दावा किया है कि 2018 हरियाणा की खेल नीति में शामिल गेम्स को इसमें शामिल किया गया है।

गेम्स के पहले फेज में 25 खेल शामिल हरियाणा ओलिंपिक संघ के स्टेट गेम्स में वेटलिफ्टिंग, फेंसिंग, आर्चरी, टेनिस, हैंडबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, नेटबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, कबड्डी, जूडो, बैडमिंटन, साइक्लिंग, वॉलीबॉल, ट्रायथलॉन, स्विमिंग, वॉटर पोलो, बॉक्सिंग, कराटे, फुटबॉल, नौकायन, और शूटिंग जैसे गेम्स शामिल होंगे।

प्रदेश के 11 शहरों में होगा आयोजन ओलिंपिक संघ प्रदेश के 11 स्थानों पर इन खेलों का आयोजन करवा रहा है। जिसमें चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक और हिसार शहर अपेक्षित सेंटर होंगे। प्रदेश में शूटिंग रेंज नहीं होने के कारण शूटिंग की व्यवस्था दिल्ली की करणी रेंज पर होगी।

हर खेल में 8 बेस्ट टीम लेंगी हिस्सा टीम प्रतियोगिताओं में हरियाणा की 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान जिले की एक टीम को हिस्सा लेने की अनुमति होगी। हरियाणा पुलिस व हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (HSIIDC), हरियाणा पावर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई, शाह सतनाम सिंह खेल एकेडमी की टीम भी हिस्सा ले सकती हैं।

विशेष परिस्थतियों में HOA भी अपनी टीम भेज सकता है। एकल प्रतियोगिताओं में उच्च श्रेणी के 8 खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों का चयन विगत में हुई प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं व खेल विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के आधार पर होगा।



Source link

Leave a Reply