Daughter-in-law Kritika Sengar gets emotional remembering Pankaj Dheer on diwali | पंकज धीर को याद कर भावुक हुईं बहू कृतिका सेंगर: दिवाली पर खली कमी, लिखा- किसी को खोने के बाद त्योहार भारी लगता है

Daughter-in-law Kritika Sengar gets emotional remembering Pankaj Dheer on diwali | पंकज धीर को याद कर भावुक हुईं बहू कृतिका सेंगर: दिवाली पर खली कमी, लिखा- किसी को खोने के बाद त्योहार भारी लगता है


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर को 68 साल की उम्र में निधन हो गया। वो महाभारत में कर्ण का रोल निभाने के लिए मशहूर थे। अब एक्टर की बहू एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने दिवाली के मौके पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की है।

कृतिका सेंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दीया थामे हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा है-

QuoteImage

जब आप किसी ऐसे को खो देते हो, जिससे आप प्यार करते हैं, तब ही आपको एहसास होता है कि त्योहार कितने भारी महसूस हो सकते हैं।

QuoteImage

बताते चलें कि पंकज धीर के बेटे निकितन धीर ने साल 2014 में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी की थी। इस शादी से कपल को एक बेटी देविका हैं, जो महज 3 साल की हैं।

साल 2021 में दिवाली के मौके पर ली गई पंकज धीर की तस्वीर।

साल 2021 में दिवाली के मौके पर ली गई पंकज धीर की तस्वीर।

बताते चलें कि पंकज धीर का 15 अक्टूबर को मुंबई स्थित घर में निधन हो गया। उनका लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था। निधन के दिन ही उनका अंतिम संस्कार पवन हंस क्रिमैटोरियम में हुआ, जहां फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां उनके अंतिम दर्शन करने पहुंची थीं।

पंकज धीर की अर्थी को उनके बेटे और अभिनेता कुशल टंडन ने कंधा दिया।

पंकज धीर की अर्थी को उनके बेटे और अभिनेता कुशल टंडन ने कंधा दिया।

सलमान खान भी टाइट सिक्योरिटी में उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। पंकज धीर ने सलमान खान के साथ सनम बेवफा, तुमको भूल न पाएंगे जैसी फिल्मों में काम किया है।

इस दौरान सलमान खान भी इमोशनल नजर आए।

इस दौरान सलमान खान भी इमोशनल नजर आए।

फिल्म डायरेक्टर अब्बास-मस्तान और उनके भाई हुसैन भी मौजूद रहे।

फिल्म डायरेक्टर अब्बास-मस्तान और उनके भाई हुसैन भी मौजूद रहे।

अंतिम संस्कार में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हुए।

अंतिम संस्कार में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हुए।

अरबाज खान भी अंतिम संस्कार में पहुंचे।

अरबाज खान भी अंतिम संस्कार में पहुंचे।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कर ने पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कर ने पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में सिंगर मीका सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में सिंगर मीका सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पंकज धीर की बेहतरीन फिल्मों में सोल्जर, बाजीगर, अंदाज, टारजन शामिल हैं। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान बी.आर.चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो रामायण में कर्ण का किरदार निभाने से मिली थी।

पंकज धीर की बहू कृतिका सेंगर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो पॉपुलर शोज क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, झांसी की रानी, क्या दिल में है और छोटी सरदारनी में नजर आ चुकी हैं। पंकज धीर के बेटे निकितन भी एक्टर हैं, वो चेन्नई एक्सप्रेस, जोधा अकबर, शेरशाह, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं।



Source link

Leave a Reply