4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व कप्तान बाबर आजम की करीब 10 महीने बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 13 दिसंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
बाबर के साथ तेज गेंदबाज नसीम शाह की भी लगभग 11 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। नसीम ने अपना पिछला टी-20 मुकाबला 16 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज (ट्राई सीरीज) के लिए भी टीम का ऐलान किया है। इस त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका और जिम्बाब्वे भी हिस्सा लेंगे।

यह फोटो 13 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच की है। इस मैच में सैम अय्यूब और बाबर आजम ने मिलकर 45 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी की थी।
टी-20 सीरीज 28 अक्टूबर से, त्रिकोणीय सीरीज 17 नवंबर से पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खेले जाएगी। मैच रावलपिंडी और लाहौर में होंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 4 से 8 नवंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेली जाएगी। फिर 11 से 15 नवंबर तक श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज होगी, जबकि त्रिकोणीय टी-20 सीरीज 17 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
फखर जमान और सुफियान मुकीम हुए बाहर अनुभवी ओपनर फखर जमान और रिस्ट स्पिनर सुफियान मुकीम को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान को शामिल किया गया है, जबकि मुहम्मद हारिस को टीम से बाहर कर दिया गया है।
अनकैप्ड खिलाड़ी उस्मान तारिक को भी टीम में जगह टी-20 टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी (नया चेहरा) मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारिक को चुना गया है। वनडे टीम में फैसल अकराम, हरिस रऊफ और हसीबुल्लाह की वापसी हुई है।

उस्मान तारिक ने 36 टी-20 मैच खेले हैं और 54 विकेट ले चुके हैं।
टी-20 टीम (कप्तान: सलमान अली आगा)
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक। रिजर्व: फखर जमां, हरिस रऊफ, सुफियान मुकीम।
वनडे टीम (कप्तान: शाहीन शाह अफरीदी)
शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकराम, फखर जमां, हरिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलात, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा।
____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
विमेंस वर्ल्ड कप में IND Vs NZ:सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की जीत जरूरी; बारिश के 75% चांस

विमेंस वर्ल्ड कप के 24वें मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। मैच दोपहर 3 बजे से डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पहली बार भारतीय टीम कोई वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले टीम ने यहां 8 टी-20 मैच खेले हैं। पूरी खबर