रोहित शर्मा ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. ये पारी तब आई जब भारत के 2 विकेट 17 रन पर गिर गए थे. शुभमन गिल (9) और विराट कोहली (0) एक ही ओवर में आउट हो गए थे, जिसके बाद रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 118 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में 75.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 73 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े. इस पारी में रोहित ने 3 बड़े रिकॉर्ड बनाए.
सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. अब रोहित इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, गांगुली चौथे पर पहुंच गए हैं. रोहित से आगे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं.
सचिन ने भारत के लिए वनडे में 18426 रन बनाए हैं. वह न सिर्फ भारत बल्कि वनडे में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 14181 रन बनाए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा कोहली के लिए बुरे सपने की तरफ रहा है, कोहली शुरूआती 2 मैचों में
‘डक’ आउट हुए हैं.
ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा ने 73 रनों की इस पारी में 2 छक्के लगाए, जो उन्होंने एक ही ओवर में लगाए थे. इसी के साथ वह सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 150 छक्के लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. ये साबित करता है कि उन्हें क्रिकेट का हिटमैन ऐसे ही नहीं कहा जाता.
ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए 1000 वनडे रन
रोहित शर्मा ने सिर्फ 2 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन बनाने वाले और भी भारतीय हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.