एडिलेड में भी हारा भारत, कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे शुभमन गिल; ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता दूसरा वनडे

एडिलेड में भी हारा भारत, कप्तान के तौर पर पहली सीरीज हारे शुभमन गिल; ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता दूसरा वनडे



मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे. जवाब में कंगारुओं ने 22 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया. 17 साल बाद एडिलेड में भारतीय टीम वनडे मैच हारी है. 

शुभमन गिल के लिए वनडे में कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही सीरीज गिल ने गंवा दी. भारतीय गेंदबाज 264 रन डिफेंड करने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा (73 रन) और श्रेयस अय्यर (61 रन) के अर्धशतकों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. 

खराब रही थी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत, लेकिन शॉर्ट और कोनोली ने पलटी बाजी

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान मिलेच मार्श 11 और ट्रेविस हेड 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. अनुभवहीन मिडिल ऑर्डर को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं देंगे, लेकिन तीन नंबर पर के मैट शॉर्ट ने पहले मैट रेनशॉ (30 गेंद में 30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाल दिया. 

हालांकि, बीच में एक बार फिर ट्विस्ट आया. रेनशॉ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी भी सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 132 रनों पर कंगारुओं के 4 विकेट गिर गए. ऐसा लगा कि टीम इंडिया अब वापसी कर लेगी, लेकिन कूपर कोनोली ने भारतीय टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया. शॉर्ट ने वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. वह 78 गेंद में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए.

शॉर्ट के आउट होने के बाद एक बार फिर भारत की उम्मीदें जगी थीं, लेकिन मिचेल ओवेन ने काउंटर अटैक कर दिया. ओवेन ने सिर्फ 23 गेंद में 36 रन बना डाले उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं कूपर कोनोली ने 53 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. वह ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताकर नाबाद लौटे.

रोहित और अय्यर के अर्धशतकों पर फिरा पानी 

इससे पहले रोहित शर्मा 97 गेंदों में 73 रन और श्रेयस अय्यर 77 गेंद में 61 रन व अक्षर पटेल 41 गेंद में 44 रन की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद वापसी करने वाले लेग स्पिनर एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 रन देकर चार विकेट लिए. अधिकतर बल्लेबाज उन पर आक्रमण करने की कोशिश में आउट हुए. तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने विराट कोहली (00) का बेशकीमती विकेट भी हासिल किया.



Source link

Leave a Reply