
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 97 गेंद में 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान हिटमैन ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके साथ ही रोहित के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

रोहित शर्मा अब वनडे में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. एडिलेड की पारी से रोहित ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है.

वनडे में अब रोहित शर्मा के नाम 11,249 रन हो गए हैं. वहीं दादा ने वनडे क्रिकेट में 11221 रन बनाए थे. रोहित अब दादा से आगे हो गए हैं. रोहित से ऊपर अब विराट कोहली 14181 रन और सचिन तेंदुलकर 18426 रन हैं.

रोहित शर्मा ने 73 रनों की इस पारी में 2 छक्के लगाए, जो उन्होंने एक ही ओवर में लगाए थे. इसी के साथ वह सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 150 छक्के लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 2 छक्के जड़े. वनडे में अब उनके नाम 346 छक्के हो गए हैं. वह वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर शाहिद अफरीदी हैं, जिनके नाम 351 सिक्स हैं.
Published at : 23 Oct 2025 01:54 PM (IST)