Bihar Election 2025: दिलचस्प हुआ बिहार का चुनाव, BJP ने किया अलर्ट, कहा- ‘अब मुस्लिमों को…’

Bihar Election 2025: दिलचस्प हुआ बिहार का चुनाव, BJP ने किया अलर्ट, कहा- ‘अब मुस्लिमों को…’



महागठबंधन की ओर से गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे और उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी होंगे. इस घोषणा के बाद जेडीयू ने सवाल उठाया है कि 2.60% मल्लाह को लड्डू, 18% मुस्लिम को कद्दू. मुसलमान क्या केवल डराकर वोट लेने के लिए है? 

इस पूरे मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि आज महागठबंधन ने यह तो साफ कर दिया कि यह लोग एमवाई समीकरण की बात करते हैं, लेकिन मुस्लिम को कितनी तरजीह दी जा रही है यह दिख रहा है. मुस्लिम का शत प्रतिशत वोट महंगठबंधन को जाता है, लेकिन मुस्लिम का यह सिर्फ वोट लेते हैं उनके लिए कुछ नहीं सोचते हैं. 

दानिश ने कहा, “अब बिहार के मुस्लिम को जगाने की जरूरत है. अब वह देखें कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है. बीजेपी में सभी धर्म-समुदाय को सम्मान मिलता है. हम मुसलमान हैं, फिर भी मीडिया सेल का सारा काम मेरे जिम्मे है. उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय को मंत्री बनाया गया. इन लोगों ने मुसलमान के साथ पहले भी छलावा किया है और आज भी कर रहे हैं.”

‘मुस्लिम का सम्मान नीतीश कुमार करते रहे’

इस मसलले पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह आज की बात नहीं है, मुस्लिम का वोट लेना यह लोग जानते हैं लेकिन सम्मान नहीं देते हैं. यह 2015 में ही दिख रहा था कि लालू प्रसाद यादव ने वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को तेज प्रताप यादव के नीचे रखा था. मुस्लिम का सम्मान हमेशा से हमारे नेता नीतीश कुमार करते रहे हैं. लालू-राबड़ी के शासनकाल में 12 सांप्रदायिक दंगा हुए थे. भागलपुर दंगा में आरोपियों को सजा दिलाने का काम हमारे नेता नीतीश कुमार ने किया. यह लोग सिर्फ मुस्लिम को अपना वोट बैंक समझते हैं. इस बार मुस्लिम समुदाय के लोग सब कुछ समझ रहे हैं.

हालांकि आरजेडी ने इसका बचाव किया है. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए के लोग नफरत बांटने की राजनीति करते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों में शिकायत नहीं है.यह लोग (एनडीए) हमेशा से हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं. जो समय की मांग थी वह किया गया है. आने वाले समय में सब कुछ सही होगा.

यह भी पढ़ें- बाहुबली की बेटी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी, लालगंज से RJD की हैं उम्मीदवार





Source link

Leave a Reply