वनडे क्रिकेट में आखिरी बार भारतीय कप्तान ने कब जीता था टॉस? हैरान करने वाला है रिजल्ट

वनडे क्रिकेट में आखिरी बार भारतीय कप्तान ने कब जीता था टॉस? हैरान करने वाला है रिजल्ट



Most Consecutive Toss Loss By India: वनडे इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान का टॉस जीतने में भाग्य लगातार खराब चल रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए. ये टीम इंडिया की लगातार 17वीं हार थी, जिसमें भारत टॉस जीतने में नाकाम रही और ये सिलसिला रोहित शर्मा के कप्तान रहते लगभग दो साल पहले से चल रहा है.

भारत ने 708 दिन पहले जीता था टॉस

भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में टॉस जीता था. उसके बाद भारतीय कप्तान के तौर पर न रोहित शर्मा, न तो केएल राहुल और न ही शुभमन गिल ने टॉस जीता है. वहीं भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल अपने 10 में से 9 टॉस हार चुके हैं. हालांकि टॉस जीतने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन ये अजीब है कि भारत इतने लंबे समय तक एक भी टॉस नहीं जीत पाना एक दुर्लभ घटना है. अगर टॉस जीतने की संभावना की बात करें तो दोनों टीमों का 50-50 प्रतिशत होता है.

भारत का टॉस हारने का सिलसिला





















विपक्षी टीम  

मैदान

भारतीय कप्तान 

मैच का परिणाम

ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड 

शुभमन गिल 

2 विकेटों से हार 

ऑस्ट्रेलिया

पर्थ 

शुभमन गिल 

7 विकेटों से हार 

न्यूजीलैंड 

दुबई 

रोहित शर्मा 

4 विकेटों से जीत

ऑस्ट्रेलिया

दुबई 

रोहित शर्मा 

4 विकेटों से जीत

न्यूजीलैंड 

दुबई 

रोहित शर्मा 

44 रनों से जीत 

पाकिस्तान

दुबई 

रोहित शर्मा 

6 विकेटों से जीत 

बांग्लादेश

दुबई

रोहित शर्मा 

6 विकेटों से जीत

इंग्लैंड

अहमदाबाद 

रोहित शर्मा 

142 रनों से जीत

इंग्लैंड

कटक 

रोहित शर्मा 

4 विकेटों से जीत

इंग्लैंड

नागपुर 

रोहित शर्मा 

4 विकेटों से जीत

श्रीलंका

कोलंबो 

रोहित शर्मा 

110 रनों से हार 

श्रीलंका

कोलंबो 

रोहित शर्मा 

32 रनों से हार 

श्रीलंका

कोलंबो

रोहित शर्मा 

टाई 

दक्षिण अफ्रीका

पार्ल 

केएल राहुल

78 रनों से जीत

दक्षिण अफ्रीका

गकेबरहा

केएल राहुल

8 विकेटों से हार 

दक्षिण अफ्रीका

जोहान्सबर्ग

केएल राहुल

8 विकेटों से जीत 

ऑस्ट्रेलिया

अहमदाबाद

रोहित शर्मा 

6 विकेटों से हार 

आपको बता दें कि जब से भारत का टॉस हारना शुरू हुआ है, तब से टीम इंडिया के नतीजे मिले-जुले रहे हैं. भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गया और श्रीलंका से भी सीरीज हार गया था. हालांकि भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत में अपनी दूसरी चैम्पियन ट्रॉफी का खिताब जीता था, लेकिन इस साल की आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है.  



Source link

Leave a Reply