Varinder Ghuman’s Daughter Gives Emotional Tribute at Last Rites; Vows to Fulfill Father’s Dream | घुम्मन की अंतिम अरदास में बेटी की भावुक स्पीच: बोली- पापा मैं आपसे कभी खुलकर बात नहीं कर पाई; डॉक्टर बन सपना पूरा करूंगी – Jalandhar News

Varinder Ghuman’s Daughter Gives Emotional Tribute at Last Rites; Vows to Fulfill Father’s Dream | घुम्मन की अंतिम अरदास में बेटी की भावुक स्पीच: बोली- पापा मैं आपसे कभी खुलकर बात नहीं कर पाई; डॉक्टर बन सपना पूरा करूंगी – Jalandhar News


वरिंदर घुम्मन की बेटी ने उनकी अंतिम अरदास में एक भावुक स्पीच दी।

पंजाब के जालंधर में बॉडी बिल्डर वरिंद्र घुम्मन की बेटी ने गुरुवार को हुई अंतिम अरदास में भावुक स्पीच दी। बेटी ने माइक संभालते ही पिता घुम्मन को याद किया। उन्होंने कहा- पापा आप हमें छोड़कर चले गए हैं। अब हमारे सपने अधूरे रह गए। मैं शाई नेचर की थी, इसी

.

गुरुवार को घुम्मन की अंतिम अरदास में पंजाबी एक्टर करतार चीमा और परमजीत सिंह सोही भी पहुंचे थे। परमजीत सिंह ने उन्हें लेकर मुंबई का एक किस्सा भी सुनाया। घुम्मन को श्रद्धांजलि देने के लिए जालंधर कैंट से आप नेता राजविंदर तिहाड़, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और महेंद्र सिंह केपी भी पहुंचे थे।

घुम्मन की ऑपरेशन के दौरान हार्टअटैक आने से मौत हो गई थी। हांलाकि परिवार ने मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही की वजह से हुई हार्ट अटैक होने का आरोप लगाया था। इसे लेकर शहर में कैंडल मार्च भी निकाला था, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की अंतिम अरदास में पंजाबी एक्टर करतार चीमा भी पहुंचे थे।

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की अंतिम अरदास में पंजाबी एक्टर करतार चीमा भी पहुंचे थे।

अब पढ़े घुम्मन की बेटी की 3 बातें…

  • आपके साथ टाइम स्पेंड न करने का अफसोस रहेगा: घुम्मन की अरदास में जब उनकी बेटी एकमजोत ने माइक पर पापा का नाम लिया तो हर कोई भावुक हो गया। उन्होंने कहा- पापा मैं काफी शाई नेचर की हूं। आप भी ये जानते थे। इसलिए मैं कभी आपके साथ उतनी बातें नहीं कर पाई। आप मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे, इसलिए मैं आपका सपना पूरा करके दिखाउंगी।
  • मेरी फ्रेंड्स को आपकी बेटी होने पर गर्व था: एकमजोत ने आगे कहा कि पापा मैं आपकी बेटी हूं। मेरी फ्रेंड्स को जब आपके नेम-फेम के बारे में पता चला, तो मैं खुद पर गर्व महसूस करती थी। मेरे फ्रेंड सर्कल में मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो जाता कि मैं आपकी बेटी हूं। आपके जाने से मेरी फ्रेंड्स को भी शॉक लगा है। हर कोई फैन आपका है।
  • बहुत चीजें अधूरी रह गई हैं: अपनी स्पीच में एकमजोत आगे कहा कि पापा आपके जाने से बहुत सारी चीजें अधूरी रह गई हैं, जो पूरी करनी थी। मैं आपके जाने के बाद से खुद को टूटा सा महसूस करती हूं। अभी तो मैंने अपनी कमाई से आपको ऐश करवानी थी। पापा आप मेरी स्ट्रेंथ थे। मैं सबसे अपील करना चाहती हूं कि सब लोग हमारा सपोर्ट करें।

2 दिन पहले अकाउंट से बेटे को बर्थडे विश किया वरिंदर सिंह घुम्मन के सोशल मीडिया अकाउंट से 2 दिन पहले एक भावुक पोस्ट शेयर की गई थी। घुम्मन के बेटे गुरतेज वीर सिंह का बुधवार को जन्मदिन था, इसे लेकर परिवार ने घुम्मन की ओर से गुरतेज को बर्थडे विश किया। इस पल को लेकर परिवार के साथ फैंस भी उन्हें याद कर भावुक हुए।

इसे लेकर परिवार ने घुम्मन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में घुम्मन बेटे के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों विभिन्न स्थानों पर साथ में घूम रहे हैं। परिवार ने पोस्ट में लिखा- आज मेरे लाड़ले बेटे का जन्मदिन है। मेरी आत्मा हर पल तुम्हारे साथ है।

अब पढ़े कैसे हुई घुम्मन की मौत वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी उनके कंधे की नस दब गई थी। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में दो हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई थी।

घुम्मन की मौत पर परिवार से शोक जताने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा था कि घुम्मन की मौत के पीछे जो भी कारण होंगे, उनकी जांच करवाई जाएगी। जो भी कसूरवार पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

———————–

ये खबर भी पढ़ें… जालंधर में बॉडी बिल्डर घुम्मन की अंतिम अरदास:पंजाबी एक्टर करतार चीमा पहुंचे; पूर्व MP रिंकू बोले- जांच के लिए पैनल गठित किया जाए

पंजाब के जालंधर में गुरुवार को बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की अंतिम अरदास हुई। इस मौके पर पंजाबी एक्टर करतार चीमा और परमजीत सिंह सोही भी पहुंचे। परमजीत सिंह ने कहा कि घुम्मन पंजाब का शेर था। इस दौरान सोही ने एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि जब घुम्मन पहली बार मुंबई आए, तो मराठे लोग उनको देखकर हैरान हो गए कि इतना लंबा-चौड़ा गबरू कहां से आ गया। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

Leave a Reply