bollywood actor Divyenndu sharma interview rapid fire | ‘आप हमारे पापा बन जाइए’: दिव्येंदु शर्मा ने बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलने पर मुन्ना त्रिपाठी का किरदार क्या कहेगा

bollywood actor Divyenndu sharma interview rapid fire | ‘आप हमारे पापा बन जाइए’: दिव्येंदु शर्मा ने बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलने पर मुन्ना त्रिपाठी का किरदार क्या कहेगा


1 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर दिव्येंदु शर्मा को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से खास पहचान मिली। अब सीरीज ‘मिर्जापुर’ फिल्म के रूप में बड़े पर्दे आएगी, जिसमें दिव्येंदु ‘मुन्ना त्रिपाठी’ के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में दिव्येंदु शर्मा ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान रैपिड फायर सेगमेंट के कुछ मजेदार सवालों के उन्होंने जवाब दिए।

सवाल: ‘मुन्ना भैया’ अगर नवरात्रि में गरबा खेलने जाएं, तो पहली लाइन क्या बोलेंगे?

जवाब: म्यूजिक बंद करो।

सवाल: अगर ‘मुन्ना भैया’ और ‘लिक्विड’ एक ही कमरे में आमने-सामने हों, तो सबसे पहला झगड़ा किस बात पर होगा?

जवाब: आई थिंक, लिक्विड ही मुन्ना से झगड़ा करेगा, यह कहते हुए कि मुन्ना कैसे रहता है, क्या कर रहा है, ठीक से नहीं बैठता, और कुछ भी चीज उधर-उधर फेंक देता है। अपनी मनमर्जी से करता है।

वेब सीरीज मिर्जापुर में दिव्येंदु शर्मा ने मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाया था, जबकि उन्होंने फिल्म प्यार का पंचनामा में लिक्विड नाम का किरदार निभाया था।

वेब सीरीज मिर्जापुर में दिव्येंदु शर्मा ने मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाया था, जबकि उन्होंने फिल्म प्यार का पंचनामा में लिक्विड नाम का किरदार निभाया था।

सवाल: ‘मिर्जापुर’ में शायरी में लड़ाई करनी पड़े, तो पहली लाइन क्या होगी?

जवाब: हम्म, क्या अर्ज किया है? एंड यू कांट चेंज द गर्ल। चेंज द गर्ल।

सवाल: दिल्ली की चाट या मुंबई का बड़ा पाव में ज्यादा क्या पसंद है?

जवाब: थोड़ा कठिन सवाल है, लेकिन मैं दिल्ली की चाट पसंद करूंगा।

सवाल: नवरात्रि का कोई गाना जिसे सुनते ही पैर अपने आप थिरकने लगें?

जवाब: मेरा हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘जुल्मी सावरिया’। ये गाना नॉर्थ और गरबा को जोड़ने में मदद करेगा। मुझे इसके साथ आसानी से रिलेट कर सकता हूं।

सवाल: अगर अमिताभ बच्चन मिल जाएं और ‘मुन्ना’ का किरदार उनके सामने पेश हो, तो ‘मुन्ना’ क्या बोलेंगे?

जवाब: बच्चन साहब के सामने कुछ भी ना बोले तो बेहतर है, लेकिन अगर बोलना पड़े, तो कहेंगे – आप हमारे पापा बन जाइए।

सवाल: अगर सुपरहीरो बनने का मौका मिले तो कौन सी सुपर पावर लेनी चाहिए?

जवाब: मैं पानी पर दौड़ना चाहता हूं, लेकिन ग्रेट पावर के साथ ग्रेट रिस्पांसिबिलिटी आती है। मेरी पावर ऐसी होनी चाहिए कि मैं अच्छी स्क्रिप्ट चुन सकूं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply