बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर महागठबंधन में सीएम और डिप्टी सीएम के फेस को लेकर हुई घोषणा के बाद ऐसी चर्चा है कि मुसलमानों की अनदेखी की गई है. एआईएमआईएम से जुड़े नेताओं ने इसको लेकर बीते गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को एक्स पर पोस्ट भी किया था और महागठबंधन पर निशाना साधा था. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है.
‘अगर इतने ही हितैषी बनते हैं तो क्यों नहीं…’
शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को पटना में पत्रकारों से बातचीत में चिराग ने कहा, “कौन मुसलमानों की बात कर रहा है ये मुसलमानों को समझना चाहिए. ये वही आरजेडी है जिसे 2005 में मेरे पिता जी ने कहा था कि एक मुसलमान को मुख्यमंत्री बना दीजिए, क्यों नहीं बनाए थे? अगर इतने ही हितैषी बनते हैं तो क्यों नहीं उस वक्त बना दिए थे? अगर उस वक्त बनाते तो सही मायने में समझ में आता कि इनता समर्पण मुसलमानों के प्रति है.”
मुसलमान इनके लिए सिर्फ वोट बैंक: चिराग
चिराग पासवान ने आगे कहा, “ये कहेंगे कुछ और करेंगे कुछ. करनी और कथनी में अंतर है. मुसलमान इनके लिए सिर्फ वोट बैंक है. जितनी जल्दी हो ये बात मुसलमान समझ जाएं. हम लोगों ने जितनी भी गरीब या जनकल्याण की योजनाएं बनाई हैं उसमें बिना भेदभाव के भले वो किसी भी जाति-समुदाय-धर्म से आता हो, उसके लिए हमने योजनाएं बनाई हैं, लेकिन ये लोग तो उसमें भी जात देखते हैं… उसमें भी धर्म देखते हैं.”
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | On Mahagathbandhan, Union Minister Chirag Paswan says, “…This is the same RJD to whom my father in 2005 said that they should make a muslim the Chief Minister. Why didn’t they make a muslim the CM?… They say something else and do… pic.twitter.com/k95F8kbICH
— ANI (@ANI) October 24, 2025
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. महागठबंधन में भले सीएम और डिप्टी सीएम के फेस का ऐलान किया गया है लेकिन यह भी साफ कर दिया गया है कि चुनाव जीतने पर और भी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Mahagathbandhan Friendly Fight Seat: महागठबंधन में 12 सीटों पर फ्रेंडली फाइट, कौन किससे भिड़ेगा? देखें