ऑस्ट्रेलिया में चल रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बीच एक दिलचस्प वाकया सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने एडिलेड में एक Uber कैब बुक की, और जब ड्राइवर ने देखा कि उसकी गाड़ी में भारतीय क्रिकेट स्टार बैठे हैं, तो वह हैरान रह गया.
ड्राइवर की आंखें फटी रह गईं
क्रिकेटर्स जब गाड़ी में आकर बैठे तो कैब में लगे डैशकैम में सब रिकॉर्ड हो गया और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा आगे वाली सीट पर बैठे हैं, जबकि यशस्वी और जुरेल पीछे की सीट पर बैठे दिख रहे हैं. ड्राइवर उन्हें देखकर पहले तो पूरी तरह शॉक हो गया, लेकिन फिर बिना उन्हें परेशान किए बाकी का सफर पूरा किया. हालांकि गाड़ी चलाने वाले के चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वह समझ नही पा रहा है कि भारतीय क्रिकेट स्टार्स उसकी कार में क्या कर रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं.
Jaisu, Jurel and Prasidh in an Uber ride in Adelaide 🇦🇺 pic.twitter.com/c3FuVP9PeN
— Wren (@vyomanaut02) October 22, 2025
टीम इंडिया की मुश्किलें जारी
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. टीम ने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिए हैं. सीरीज की शुरुआत पर्थ में हार के साथ हुई, और फिर एडिलेड में भी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी.
सीरीज की खास बात यह रही कि यह विराट कोहली और रोहित शर्मा की सात महीने बाद वापसी थी, लेकिन दोनों के लिए यह कमबैक कुछ खास नही रहा. कोहली ने लगातार दो मैचों में डक्स (0 रन) बनाए, जबकि रोहित पहले मैच में 8 रन और दूसरे में 73 रन बनाने में सफल हुए.
शुभमन गिल ने बताई हार की वजह
हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “हमारे पास फाइटिंग टोटल था, लेकिन फील्डिंग में गलती हुई. पहले मैच में टॉस अहम था क्योंकि बारिश ने असर डाला. दूसरे मैच में विकेट शुरुआती ओवरों में थोड़ी मदद कर रही थी, लेकिन बाद में बैटिंग के लिए आसान हो गई.”