क्रिकेट का नाम सुनते ही सबसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन का चेहरा याद आता है. 30 नवंबर की तारीख क्रिकेट इतिहास में खास मानी जाती है, क्योंकि इस दिन 96 साल पहले टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज पहली बार मैदान पर उतरे थे. अपने 20 साल लंबे करियर में ब्रैडमैन ने कई रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से कई आज भी किसी ने नहीं तोड़े हैं.
299 रन नाबाद की अनोखी पारी
एडिलेड ओवल में खेला गया एक मैच आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में ताजा है. इस मैच में ब्रैडमैन 299 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. दूसरी छोर पर कोई बल्लेबाज नहीं होने के कारण उन्हें यह रिटायरमेंट लेना पड़ा. यह टेस्ट इतिहास की एकमात्र पारी है, जब कोई बल्लेबाज 299 रन पर नॉटआउट रहा. अगर ब्रैडमैन ने एक रन और बनाया होता, तो उनके नाम तीन तिहरे शतक होते, जो किसी और बल्लेबाज के लिए मुमकिन नहीं है.
आखिरी पारी में औसत 99.94 पर अटक गया
ब्रैडमैन का आखिरी टेस्ट अगस्त 1948 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया. उस समय उनका करियर औसत 100 से ऊपर था. उन्हें आखिरी पारी में सिर्फ 4 रन की जरूरत थी ताकि उनका औसत 100 बना रहे, लेकिन एरिक होलीज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके चलते उनका औसत घटकर 99.94 रह गया. आज भी यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे शानदार औसत माना जाता है.
एक सीरीज में 810 रन
ब्रैडमैन ने 1936-37 की एशेज सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 810 रन ठोक दिए थे. यह किसी कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड के बाद ग्राहम गूच (752) और सुनील गावस्कर (732) आते हैं.
लगातार 6 टेस्ट में शतक
1937-38 में ब्रैडमैन ने 6 टेस्ट मैचों में लगातार छह शतक जड़ दिए थे, जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रिकॉर्ड अब तक कायम है. इसके बाद जहीर अब्बास और जैक कैलिस ने लगातार पांच मैच में शतक बनाए.
सबसे तेजी से 5000 और 6000 रन
ब्रैडमैन ने सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000, 5000 और 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. 6000 रन तो उन्होंने केवल 68 पारियों में पूरे कर लिए थे. दूसरे नंबर पर गैरी सोबर्स और स्टीव स्मिथ हैं, जिन्हें 6000 रन तक पहुंचने में 111 पारियों का समय लगा था.
सर डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी की दुनिया में जगह सिर्फ उनके नाम के लिए बनी नहीं, बल्कि उन्होंने क्रिकेट को एक नए स्तर पर पहुंचाया. उनके रिकॉर्ड और योगदान आज भी खिलाड़ियों और फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.