लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। केएल राहुल ने नाबाद 176 रन 200 गेंदों में बनाए। उन्होंने पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उनका
.
उन्होंने 172 बाल पर 100 रन बनाकर कोरी रॉकी चार्ली की गेंद पर कैंपवेल के हाथों कैच आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों के बीच में 143 रन की पार्टनरशिप 228 गेंदों पर हुई। भारतीय टीम ने टी के ठीक पहले 91.3 ओवर में 413 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने दोनों पारियों में टोटल 411 रन का टारगेट दिया था।
पहले देखें मैच के खास मोमेंट

मैच के दौरान रन लेने के लिए दौड़ते कप्तान ध्रुव जुरेल। इन्होंने फिफ्टी जड़ी है।

मैच जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते केएल राहुल।

जोश फिलिप को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।

मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाते दोनों टीमों के खिलाड़ी।

मैच के दौरान शॉट लगाते भारतीय बल्लेबाज।