3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा है कि शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
मोर्केल का मानना है कि दुबे जैसे ऑलराउंडर, जो चार ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, टीम को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प देते हैं, जिससे मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम को फायदा मिलता है।
भारतीय टीम UAE में एशिया कप खेलने के लिए गई है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से UAE के खिलाफ करेगी।
मोर्केल बोले- बैटिंग-बॉलिंग दोनों पर मेहनत करने को कहता हूं सोमवार को दुबई स्थित ICC अकादमी में टीम इंडिया के नेट सत्र के दौरान मोर्कल ने कहा, ‘मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी चार ओवर गेंदबाजी कर सकें। मैं हमेशा ऑलराउंडरों को उनकी दोनों स्किल्स (बल्लेबाजी और गेंदबाजी) पर मेहनत करने के लिए प्रेरित करता हूं। कई बार खिलाड़ी प्रैक्टिस में एक स्किल पर ज्यादा ध्यान देते हैं और दूसरी को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।’

शिवम दुबे बैटर्स के साथ ही मीडियम तेज गेंदबाज भी हैं।
गेंदबाजी विकल्पों का फायदा मोर्कल ने बताया कि अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भारत को उन परिस्थितियों में सहारा दे सकते हैं, जब मुख्य गेंदबाज रन लुटा रहे हों। उन्होंने कहा, ‘किसी दिन हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत पड़ सकती है, जो काम पूरा करे। उस दिन की परिस्थितियां किसी खिलाड़ी के लिए ज्यादा अनुकूल हो सकती हैं। इसलिए हमें पेशेवर रवैया अपनाना होगा। यह जिम्मेदारी लेने और क्वालिटी काम करने की बात है, ताकि जब कप्तान सूर्यकुमार यादव आपको गेंद थमाए, तो आप तैयार हों।’


एशिया कप में रणनीति अलग हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चार स्पेशलिस्ट स्पिनरों – कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा – के साथ सबको चौंकाया था।
मोर्कल ने संकेत दिया कि दुबई और अबू धाबी में होने वाले एशिया कप में रणनीति अलग हो सकती है, क्योंकि वहां की पिचों पर घास और ओस का प्रभाव हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमें पिच को देखना होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के समय यहां काफी क्रिकेट खेला गया था। मुझे लगता है कि पिचों पर काफी घास है।
‘पहला मैच शुरू होने से पहले हमें यह समझ आ जाएगा कि कौन सी रणनीति बेहतर होगी। अभी के लिए हम हर पहलू को कवर कर रहे हैं और मैच के दिन अंतिम फैसला लेंगे।’
वाइट बॉल क्रिकेट के लिए कैसे तैयार होना, कुलदीप जानते हैं- मोर्केल मोर्केल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव को कोई मैच न मिलने पर सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा, ‘कुलदीप एक बहुत ही पेशेवर खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मुश्किल से कोई गेम टाइम मिला, लेकिन इसके बावजूद वे मेहनत करते रहे। कुलदीप ने अपने करियर में ढेर सारे ओवर फेंके हैं। उन्हें पता है कि टी-20 और व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिए कैसे तैयार होना है।
उन्होंने आगे कहा, ‘हम केवल वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में है। जब हम प्रैक्टिस करते हैं तो हमारा ध्यान केंद्रित रहता है। हम लक्ष्य निर्धारित करते हैं और खिलाड़ियों को उन लक्ष्यों को हासिल करने की जिम्मेदारी दी जाती है।’
____________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कोहली-रोहित के रिटायरमेंट के बाद भारत का पहला टूर्नामेंट:एशिया कप में गिल निभाएंगे विराट का रोल, क्या रोहित की तरह कामयाब होंगे सूर्या

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के सुनहरे युग का एक बड़ा अध्याय बंद हो गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब एशिया कप में पहली बार टीम इंडिया उनके बिना मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल पर कोहली की जगह रन बनाने का दबाव होगा, कप्तान सूर्यकुमार यादव को रोहित की कप्तानी का वारिस माना जाएगा और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जिम्मेदारी उठानी होगी। पूरी खबर