T20I Record: टी20 इंटरनेशनल में टॉप 5 सबसे सफल साझेदारियां,जानिए किस जोड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन

T20I Record: टी20 इंटरनेशनल में टॉप 5 सबसे सफल साझेदारियां,जानिए किस जोड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन


T20I Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों की साझेदारी मैच का रुख पलट सकती है. कभी पावरप्ले में ताबड़तोड़ रन बनाना तो कभी आखिरी ओवरों तक टिके रहकर टीम को जीत दिलाना, साझेदारी का रोल अहम होता है. अब तक कई जोड़ीदार बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड कायम किए हैं, लेकिन पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पार्टनरशिप सबसे आगे है. आइए जानते हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 पार्टनरशिप के बारे में.

बाबर आजम – मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान की यह ओपनिंग जोड़ी टी20 क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद जोड़ियों में गिनी जाती है. 2019 से 2024 के बीच इन दोनों ने 73 पारियों में मिलकर 3300 रन बनाए हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 203 रन रहा है. औसतन 46.47 की शानदार पार्टनरशिप और 10 शतकीय तथा 15 अर्धशतकीय साझेदारियां इनके नाम दर्ज हैं. 

एंड्रयू बालबर्नी – पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

आयरलैंड की यह जोड़ी 2015 से 2024 तक लगातार टीम की रीढ़ बनी रही और कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई. 79 पारियों में बालबर्नी और स्टर्लिंग ने मिलकर 2184 रन जोड़े. इनका बेस्ट स्कोर 103 रन है. इस जोड़ी ने एक शतक और 16 अर्धशतक की साझेदारी की है.

केएल राहुल – रोहित शर्मा (भारत)

भारत के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी 2016 से 2022 तक चमकती रही. दोनों ने मिलकर 42 पारियों में 1897 रन जोड़े हैं. इनका बेस्ट स्कोर 165 रन रहा. औसतन 46.26 की साझेदारी के साथ यह जोड़ी 5 शतकीय और 10 अर्धशतकीय साझेदारी करने में सफल रही है.

शिखर धवन – रोहित शर्मा (भारत)

रोहित शर्मा का नाम एक और भारतीय जोड़ी में आता है. धवन के साथ मिलकर उन्होंने 2013 से 2019 के बीच 52 पारियों में 1743 रन बनाए. दोनों का बेस्ट स्कोर 160 रन रहा. इस जोड़ी ने 4 शतक और 7 अर्धशतक की साझेदारी की है.

केविन ओ’ब्रायन – पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

आयरलैंड की यह जोड़ी 2010 से 2021 तक खेली और 49 पारियों में 1720 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 154 रन रहा. ओ’ब्रायन और स्टर्लिंग की पार्टनरशिप में 3 शतकीय और 10 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं. 



Source link

Leave a Reply