आज से 2025 एशिया कप का आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच कल यानी 10 सितंबर को खेलेगी. लीग स्टेज में भारतीय टीम यूएई, पाकिस्तान और ओमान से भिड़ेगी. एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, फिनिशर रिंकू सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. साथ ही हर्षित राणा को भी मौका नहीं मिलेगा.
तीन नंबर पर खेलेंगे कप्तान सूर्या
उपकप्तान शुभमन गिल और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. इसके बाद तीन नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते दिखेंगे. चार नंबर पर टी20 के नंबर-2 बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिलेगा. इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक्शन में दिखेंगे. वैसे, इस नंबर पर कभी कभी अक्षर पटेल भी खेलते दिख सकते हैं.
शिवम दुबे को अंतिम ग्यारह में जगह दी जा रही है. दुबे को रिंकू सिंह के ऊपर तरजीह दी गई है. वह छह नंबर पर खेलते दिखेंगे. अगर अक्षर को प्रमोट किया गया तो फिर दुबे सात पर भी खेल सकते हैं. दुबे का मुख्य रोल विपक्षी टीमों के स्पिनर्स पर हल्ला बोलने का रहेगा. विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दीलगई है. जितेश तेजी से रन बनाने में माहिर हैं, और टीम इंडिया में उनका यही रोल रहेगा.
गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह हैं. इन तीनों का साथ देने के लिए अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन देखें तो बल्लेबाजी में काफी गहराई है. आठ नंबर तक टीम में विश्वसनीय बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी भी काफी दमदार दिख रही है.
2025 एशिया कप के लिए भारत की लीक प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.