करोड़ों के मालिक ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे कटवाए बाल, हुए इमोशनल; फैंस से पूछा ये सवाल

करोड़ों के मालिक ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे कटवाए बाल, हुए इमोशनल; फैंस से पूछा ये सवाल


क्रिकेट एशिया कप 2025 का आयोजन आज से शुरू हो रहा है, भारत अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच के साथ करेगी. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत स्क्वाड में शामिल नहीं हैं, दरअसल वह इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे और अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. इस बीच उन्होंने बचपन की याद ताजा करने के लिए पेड़ के नीचे बाल कटवाए. उन्होंने फैंस से भी एक सवाल पूछा.

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की एक गेंद लगी थी, जिससे उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर भी हो गया था. हालांकि वह चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन फिर पांचवे टेस्ट से उन्हें बाहर होना पड़ा था. इसी कारण वह एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं.

ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे कटवाए बाल

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पेड़ के नीचे बाल कटवाते हुए अपने फोटो शेयर किए. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बचपन की याद आ गई, जब पेड़ के नीचे बाल कटवाया करता था. तो सोचा की वापस ट्राई करूं. और कितने लोगों ने कभी किसी समय पर ऐसे पेड़ के नीचे बाल कटवाए हैं जिंदगी में तो बताना जरूर. यादें रहती हैं बचपन की.”


IPL में मिले थे 27 करोड़ रूपये

ऋषभ पंत को आईपीएल में पिछले ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर हैं. वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ‘ए’ केटेगरी में शामिल हैं, इसमें शामिल प्लेयर्स को साल के 5 करोड़ रूपये मिलते हैं.

ऋषभ पंत की नेटवर्थ 2025

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ 102 करोड़ रूपये हैं. बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी के आलावा उनकी विज्ञापनों से भी कमाई होती है. उनके पास Audi, Ford, Mercedes ब्रांड की कई महंगी कार हैं.





Source link

Leave a Reply