तेज रफ्तार वैन पलटने से दो लोगों की मौत, स्टीयरिंग फेल होने की वजह से हादसा – firozabad van accident two killed ten injured karhal road lclk

तेज रफ्तार वैन पलटने से दो लोगों की मौत, स्टीयरिंग फेल होने की वजह से हादसा – firozabad van accident two killed ten injured karhal road lclk


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज़ रफ्तार वैन के पलट जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा करहल रोड पर उस समय हुआ जब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा.

पुलिस के अनुसार, वैन में सवार सभी लोग एक परिचित परिवार के यहां शोक-संवेदना जताने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक वाहन का स्टीयरिंग फेल हो गया और चालक नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार के कारण वैन सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.

स्टीयरिंग फेल होने की वजह से हादसा

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की. हादसे में नीरज (32) और हरीशचंद्र (55) की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल ले जाया गया.

सर्कल ऑफिसर (सीओ) अन्वेश कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज सिरसागंज के एक अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शुरुआती जांच में स्टीयरिंग फेल होने की बात सामने आई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की खराब स्थिति को तुरंत दुरुस्त किया जाए क्योंकि इस सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. पुलिस ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर यांत्रिक जांच के आदेश दिए गए हैं.

इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद उचित मुआवज़े की कार्रवाई की जाएगी.
 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply