New Zealand Women’s ODI World Cup Squad 2025; Sophie Devine | Flora Devonshire | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान: फ्लोरा को पहली बार टीम में जगह मिली, 30 सितंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट

New Zealand Women’s ODI World Cup Squad 2025; Sophie Devine | Flora Devonshire | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान: फ्लोरा को पहली बार टीम में जगह मिली, 30 सितंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट


स्पोर्ट्स डेस्क17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बैटिंग ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। - Dainik Bhaskar

बैटिंग ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। टीम की कप्तानी सोफी डिवाइन को सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड टीम ने साल 2024 में हुए विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम में 22 साल की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज फ्लोरा डेवोनशायर को शामिल किया गया है। फ्लोरा ने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है।

फ्रेन जोंस को टीम में जगह नहीं कीवी टीम की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता स्क्वॉड का हिस्सा रहीं फ्रेन जोंस को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा पॉली इंग्लिस, बेला जेम्स और ब्री इलिंग तीन ऐसी खिलाड़ी हैं जिनको अभी वनडे फॉर्मेट में खेलने का ज्यादा अनुभव हासिल नहीं है।

टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने फ्लोरा को नहीं चुने जाने को लेकर कहा, जब आपके पास एक ही स्थान के लिए कई प्लेयर्स का ऑप्शन मौजूद हो तो ऐसे में आपके लिए फैसला लेना आसान नहीं होता है और हमें चयन के दौरान कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हमें फ्लोरा और फ्रेन के बीच देखने को मिला।

ली ताहुहु का यह चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले, वे 2013, 2017 और 2022 में खेले गए टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा रहीं।

ली ताहुहु का यह चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले, वे 2013, 2017 और 2022 में खेले गए टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा रहीं।

न्यूजीलैंड टीम का स्क्वॉड सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु।

ऑस्ट्रेलिया से होगा पहला मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की विमेंस टीम के खिलाफ खेलेगी। मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। वहीं कीवी टीम 13 सितंबर को UAE के लिए रवाना होगी, जहां पर वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी जिसमें उसे इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने का मौका मिलेगा और इसके बाद वह भारत के लिए वहां से रवाना होगी।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

क्या संजू सैमसन को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका:एशिया कप में आज भारत का पहला मैच UAE से

एक महीना पांच दिन के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज एक्शन में होगी। भारत ने 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इस बार फॉर्मेट टी-20 का है और मंच है एशिया कप। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला दुबई में UAE से होगा। मैच भारतीय टाइमिंग के हिसाब से रात 8 बजे शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply