अंजलि राघव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चल रहा विवाद अब कानूनी जंग में बदल सकता है।
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीच चल रहा विवाद अब कानूनी जंग में बदल सकता है। दिल्ली साइबर पुलिस स्टेशन में करीब 20 इंस्टाग्राम आईडी सौंपने के बाद अंजलि अब कुछ आईडी ऑनर्स को कानूनी नोटिस देंगी।
.
अंजलि ने अपने वकील को पेनड्राइव में वो आपत्तिजनक कंटेंट से जुड़े सबूत दिए हैं, जिनके जरिए उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बिहार नेशन प्लेटफार्म पर उनके खिलाफ नेगेटिव इंटरव्यू करवाए गए थे, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। एफआईआर भी दर्ज करवाएंगी।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के महिला आयोग ने अंजलि राघव के साथ हुए बैड टच मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट तलब की है। अंजलि ने करीब 20 इंस्टा आईडी दिल्ली साइबर सेल में दी थी। जिसके आधार पर साइबर पुलिस ने इन आईडी ऑनर्स को ईमेल भेज अपने-अपने अकाउंट से आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली साइबर पुलिस स्टेशन की एक महिला अधिकारी ने कहा कि ये क्राइम अगेंस्ट वूमन का मामला है। ऐसे सभी अपराध जो किसी महिला की गरिमा, स्वतंत्रता, शरीर या जीवन को चोट पहुंचाते हैं, उन्हें महिला के खिलाफ अपराध माना जाता है। इसे केस को संवेदनशील तरीके से हैंडल किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस केस में क्या कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स
अंजलि का दावा- सारी ट्रोलिंग पवन सिंह की टीम का किया धरा अंजलि राघव ने दावा किया कि जिन सोशल मीडिया आईडी से उनकी ट्रोलिंग हो रही थी, उनसे अब पवन सिंह की प्रमोशन की जा रही है। इससे साबित होता है कि ये सब पवन सिंह की PR टीम का किया धरा है।
अंजलि ने आगे कहा- जिन पेज के माध्यम से मुझे अभद्र और गंदे शब्दों के साथ ट्रोल किया गया, उन्हीं पेज से अब राइज एंड फॉल रियलिटी शो में गए पवन सिंह को प्रमोट किया जा रहा है। शो की वीडियो क्लिप निकाल कर प्रमोशन की जा रही है।

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव
राइज एंड फॉल शो क्या है यह एक नया रियलिटी शो है, जिसे भारत-पे के एमडी रहे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट्स को अपने स्ट्रैटजी, पर्सनैलिटी और पब्लिक इमेज से “राइज” या “फॉल” करना होता है। शो की थीम कुछ हद तक ‘बिग बॉस’ से मिलती-जुलती है, लेकिन इसमें पब्लिक वोटिंग की बजाय इमेज और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी जाती है।
चौथे एपिसोड में हुई पवन सिंह की एंट्री शो के चौथे एपिसोड में पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री हुई, जहां उन्होंने अपनी पर्सनेलिटी और फिल्मों की चर्चा से सभी का ध्यान खींचा। पवन सिंह ने कहा-“मैं अब तक 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका हूं, और भी बहुत कुछ करने वाला हूं।” पवन ने शो में एक महिला कंटेस्टेंट आकृति नेगी को फिल्म में काम देने की बात भी कही। शो की एंट्री को लेकर अंजलि राघव ने पवन की PR टीम पर सवाल भी खड़े किए हैं। अंजलि ने कहा- जिन आईडी से मुझे ट्रोल किया जा रहा था, अब उनसे पवन सिंह की इमेज को बिल्डअप करने की कोशिश की जा रही है। इससे मेरी ट्रोलिंग थोड़ा कम हो गई है।

एक्ट्रेस अंजलि को लेकर इस तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।
अंजलि ने कहा- सॉलिड बॉडी गाने से ही सपना चौधरी हिट हुईं अंजलि ने कहा कि उन जिस सॉलिड बॉडी गाने की क्लिपिंग वायरल कर उन्हें बदनाम किया है, इसी गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस देकर सपना चौधरी हिट हुईं। सपना चौधरी इस गाने को अकसर स्टेज परफॉर्मेंस पर करती थीं। अंजलि ने कहा कि सॉलिड बॉडी हरियाणा के हिसाब से थोड़ा ओवर एक्सपोजर वाला माना जा सकता है, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में यह आम है और एक्सपोजर बिल्कुल नाम मात्र है।

कौन है अंजलि राघव
साइबर सेल में इन आईडी की शिकायत भोजपुरी रोस्टर भाई आदर्श 999 बिहार नेशन पावर स्टार – फैन विवेक 999 द पावर स्टारर बी आर-44 क्रिएशन पवन सिंह फैन-2.0 बिहार वॉइस भारत वर्ष. वॉइस इम्पीरियल. बिहारी वायरल बिहार 123 भाई कुलदीप 999 सिंह वेद -999 सिद्धार्थ दुबे 999 अरुण बिहारी 9999 पावर स्टार -95 एक्शन बिहार

कमर छूने, माफी मांगने और फिर ट्रोलिंग से लेकर अब तक क्या-क्या हो चुका 29 अगस्त की शाम : लखनऊ के एक म्यूजिक शो में अंजलि राघव और पवन सिंह की स्टेज परफॉर्मेंस थी। इसी परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर पर हाथ फेरा, जो कैमरे में कैद हो गया।
30 अगस्त सुबह : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। अंजलि ने पहली बार प्रतिक्रिया दी और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यह हरकत अनएक्सपेक्टेड थी। शुरुआत में “टैग” समझा, इसलिए स्टेज पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी।
30 अगस्त शाम : अंजलि की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हुई। पुराने गानों की क्लिप काटकर लगाई गई। इसमें उन्हें पोर्न स्टार तक लिखा गया।
31 अगस्त सुबह : पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी। लिखा: “मेरा इरादा गलत नहीं था, अगर अंजलि जी को बुरा लगा तो मैं क्षमा मांगता हूं। हम कलाकार हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।”
31 अगस्त दोपहर : अंजलि ने उस माफी को शेयर करते हुए लिखा- “हां, इन्होंने गलती मानी है और मैंने माफ किया।” इसके बाद अंजलि पर पवन सिंह की PR टीम द्वारा स्टोरी एडिट करने का दबाव डाला गया। कहा गया कि “गलती मानी” की जगह सिर्फ “थैंक यू” लिखें।
1 और 2 सितंबर : दो दिन में ही 20 से ज्यादा इंस्टाग्राम ID से हर एक-दो घंटे बाद मीम्स, वीडियो और स्टोरी शेयर हुईं। जिनमें अंजलि के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां हुईं।
3 सितंबर : अंजलि दिल्ली पुलिस के पास पहुंची। अपने साथ हो रहे घटनाक्रम के बारे में बताया। साथ ही साइबर सेल को 20 से ज्यादा इंस्टा आईडी शेयर की।
5 सितंबर : यूपी महिला आयोग की ओर से इस मामले में संज्ञान लेकर रिपोर्ट मांगी गई।
8 सितंबर : अंजलि ने कानूनी कार्रवाई के लिए वकील को सबूत सौंपे।