एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की ‘महाभिड़ंत’ होने वाली है. यह कुल 19वीं बार होगा जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. मुकाबले से पहले ही पाक कप्तान सलमान आगा के बोल बिगड़ने लगे हैं. उन्होंने 2023-2025 तक पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दावा किया कि आगे ऐसा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को खुली चेतावनी दे डाली है.
सलमान आगा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि ये वो टीम नहीं है, जिसकी कप्तानी बाबर आजम कर रहे थे. उनका लक्ष्य ना केवल भारत के खिलाफ जीतना बल्कि एशिया कप 2025 ट्रॉफी जीतना है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो पाकिस्तान टीम की खोई हुई विरासत को वापस पाना चाहते हैं.
टीम इंडिया को खुली चेतावनी
पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने साफ शब्दों में कहा कि पिछले 2 साल में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. उनकी टीम खोई हुई विरासत को वापस पाने निकली है और सभी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी टीम को दिए संदेश के माध्यम से टीम इंडिया को चेतावनी दी है. उन्होंने पाक टीम के प्लेयर्स को चेताया कि उन्होंने भारत और अन्य टीमों के खिलाफ अच्छा खेल नहीं दिखाया तो उनपर फैंस का विश्वास कम हो सकता है.
उन्होंने आगे कहा, “यह बहुत जरूरी है कि हम ऊंचे स्तर का क्रिकेट खेलें, जिससे आने वाली पीढ़ी सीख लेकर बढ़िया खेल दिखाने का प्रयास करें, क्योंकि अन्य टीमें पहले ही बहुत आगे निकल चुकी हैं.”
सलमान आगा का कप्तानी रिकॉर्ड
सलमान आगा को मार्च 2025 में पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. उनकी कप्तानी में पाक टीम ने 22 टी20 मैचों में सिर्फ 12 जीत दर्ज की हैं, लेकिन उनके अंडर पाकिस्तान सिर्फ 2 टी20 सीरीज हारी है. सलमान पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ चलीं होने वाली बहू सानिया चंडोक, सारा के साथ सीखी मध्य प्रदेश की अनूठी कला