भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के ODI करियर पर अपनी राय दी है. विराट और रोहित, टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और कुछ एक्सपर्ट्स तो यह दावा कर चुके हैं कि ये दोनों सीनियर क्रिकेटर शायद ही 2027 का वर्ल्ड कप खेल पाएं. मगर योगराज सिंह ने विराट और रोहित को सबसे बेहतरीन टैलेंट की उपाधि दी है.
मैं भगवान हूं…
इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत में योगराज सिंह ने कहा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है. रोहित और विराट को भी समझना होगा कि उन्हें प्रत्येक मौके पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा. उन्होंने सवाल किया कि ऐसा क्या कारण है कि कोई 10 मैचों में 5 बार असफल हो रहे हैं. उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का उदाहरण देकर कहा कि उनका औसत 99.96 था, लेकिन अब बल्लेबाजों का औसत 54-55 क्यों है.
योगराज सिंह ने आगे कहा, “आप मन में सोचते होंगे, ‘मैं भगवान हूं, मैं ही सबसे महान हूं.’ सचिन तेंदुलकर 43 की उम्र तक खेलते रहे क्योंकि वो हमेशा जमीन से जुड़े रहते थे. वो रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलते रहते थे.”
विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे…
योगराज सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “मेरी नजर में विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे बेहतरीन टैलेंट के तौर पर देखे जाने चाहिए. मैं तो कहूंगा कि सुबह 5 बजे उठिए और ट्रेनिंग करिए. खेल से बड़ा कोई नहीं है. कोहली का बल्ला पहुंच से दूर जा रहा था, इसलिए वो ऑस्ट्रेलिया में बार-बार आउट हो रहे थे. ऐसी परिस्थिति में किसी ने उनसे जाकर बात क्यों नहीं की. रोहित से कौन कहेगा कि सुबह 5 बजे उठो.”
यह भी पढ़ें:
सारा तेंदुलकर या सानिया चंडोक, कौन है ज्यादा खूबसूरत? देखें दोनों की दिलकश तस्वीरें