UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में संशोधन (Modification) का एक विशेष मौका दिया है. यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनसे फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो या जानकारी अधूरी रह गई हो.
इस भर्ती के माध्यम से कुल 4543 पदों को भरा जाएगा. ऐसे में हर उम्मीदवार के लिए यह जरूरी है कि उनका आवेदन पत्र बिल्कुल सही और त्रुटि-रहित हो, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी भविष्य में परेशानी का कारण बन सकती है.
कब तक कर सकते हैं सुधार?
UP पुलिस SI भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक चली थी. अब उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में बदलाव करने का मौका 12 सितंबर 2025 सुबह 6:00 बजे से 15 सितंबर 2025 सुबह 6:00 बजे तक मिलेगा.
केवल एक मौका, सावधानी जरूरी
बोर्ड की तरफ से साफ कर दिया गया है कि आवेदन पत्र में संशोधन का यह सिर्फ एक मौका है. इसलिए हर अभ्यर्थी को सलाह दी गई है कि वे फॉर्म को अपडेट करने से पहले हर कॉलम और हर जानकारी को ध्यान से जांच लें.
हेल्पलाइन से मिलेगी मदद
कई बार ऑनलाइन आवेदन करते समय तकनीकी दिक्कतें या अन्य समस्याएं सामने आती हैं. ऐसे हालात में अभ्यर्थी परेशान न हों, बल्कि सीधे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.
UPPRPB ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 जारी किया है. यह हेल्पलाइन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सक्रिय रहेगी. यानी यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन संशोधन के दौरान कोई भी समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन की मदद से उसे आसानी से हल कर सकता है.
आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें?
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- अब दिए गए लिंक apply.upprpb.in पर क्लिक करें.
- अपने रजिस्टर्ड अकाउंट क्रेडेंशियल, आधार आईडी या डिजीलॉकर से लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद Application History सेक्शन पर जाएं.
- यहां पर Modify Details टैब चुनें.
- अब आप अपने आवेदन पत्र में जरूरी सुधार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें –कितनी पढ़ी-लिखी हैं अमृता फडणवीस? इन टॉप इंस्टिट्यूट्स से ली है एजुकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI