Mercury Transit 2025: 15 सितंबर बुध का कन्या राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए लकी तो कुछ के लिए लाएगा बुरी खबर

Mercury Transit 2025: 15 सितंबर बुध का कन्या राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए लकी तो कुछ के लिए लाएगा बुरी खबर


Budh Gochar Virgo 2025: बुध का कन्या राशि में गोचर 15 सितंबर 2025 को हो रहा है. ये विशेष गोचर शिक्षा, व्यापार, राजनीति और परिवार पर व्यापक असर डालेगा. जानें 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव और बुध देव के उपाय.

मेष राशि

यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा. लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी. विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास कर रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह-गोचर और अनुकूल रहेगा षड्यंत्र से बचें.

वृषभ राशि

संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. यहां तक कि प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. इस अवधि के मध्य ट्रेडिंग के व्यापार में अत्यधिक सफल रहेंगे. सरकारी विभागों में प्रात्यक्षिक पड़े कार्यों का निपटारा होगा.

मिथुन राशि

मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग. इस अवधि के मध्य किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हों अथवा नया व्यापार आरंभ करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय अति अनुकूल रहेगा.

कर्क राशि

धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालय आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य भी करेंगे. चुनाव संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा.
 
सिंह राशि

अपनी वाणी कुशलता के बलपर कठिन से कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे. नए मेहमान के आगमन से माहौल खुशनुमा रहेगा.

कन्या राशि

शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा. उच्चाधिकारियों से भी संबंध मजबूत होंगे. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कोई भी चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हों तो बेहतर अवसर रहेगा. विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा.

तुला राशि

धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य भी करेंगे. तीर्थयात्रा का भी संयोग बना रहा है. इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक कर्ज देने से बचें. झगडे-विवाद भी दूर रहें. कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले बाहर ही सुलझाएं.

वृश्चिक राशि

केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित पड़े कार्यों का निपटारा होगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग. विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास करना चाह रहे हों तो यह अवसर बेहतरीन रहेगा.

धनु राशि

माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें. किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. वाहन का क्रय कर सकते हैं.

मकर राशि

धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालय आदि में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य करेंगे. परिवार में मांगलिक कार्यों का शुभ अवसर आएगा. विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी. नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग.

कुंभ राशि

कार्यक्षेत्र में भी कहीं न कहीं षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. लोग आपको नीचा दिखाने का एक भी अवसर नहीं जाने देंगे. रणनीतियों तथा योजनाओं को तब तक गोपनीय रखें जब तक कि उसे पूर्ण न कर लें. तमाम विषमताओं के बावजूद सामाजिक सम्मान अथवा पुरस्कार की घोषणा हो सकती है.

मीन राशि

विवाह कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. ससुराल पक्ष से रिश्ते मधुर बनेंगे. साझा व्यापार करने से बचें. केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना हों तो अवसर उत्तम है. वाहन का क्रय कर सकते हैं योग अच्छा है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply