एशिया कप के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अचानक रिटायरमेंट लेकर चौंकाया

एशिया कप के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अचानक रिटायरमेंट लेकर चौंकाया


एशिया कप के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटरों का रिटायरमेंट लेने का सिलसिला जारी है. अभी 2 दिन पहले ही तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने संन्यास की घोषणा की थी. अब एक अन्य तेज गेंदबाज वकास मकसूद ने 37 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला, जो 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था.

वकास मकसूद ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला था. दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में मकसूद ने 1.5 ओवर गेंदबाजी करके 2 विकेट चटकाए थे. वो टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले 80वें खिलाड़ी बने थे. उस मैच में उन्होंने लॉकी फर्ज्ञूसन और सैथ रैंस को महज 5 गेंदों के भीतर आउट किया था.

फैसलाबाद में जन्मे वकास मकसूद ने डोमेस्टिक करियर में खूब पहचान हासिल की, जो करीब एक दशक तक चला. 81 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 294 विकेट लिए. लिस्ट-ए करियर में भी उन्होंने ठीकठाक सफलता हासिल की, जहां उन्होंने 56 मैचों में 87 विकेट हासिल किए. 68 टी20 मैचों में उनके नाम 77 विकेट हैं.

मकसूद पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स, दोनों टीमों के लिए उन्होंने PSL में कुल 20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 27 विकेट चटकाए थे. उन्होंने कोई आखिरी प्रतिस्पर्धातमक मैच नवंबर 2023 में खेला था.

दो दिन पहले ही उस्मान शिनवारी ने भी संन्यास लिया था. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए 34 मैच खेलकर 48 विकेट लिए थे. उन्होंने महज 19 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. मगर उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.

यह भी पढ़ें:

क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? 28 सितंबर को चुनाव से पहले खुद दिया बड़ा अपडेट

गौतम गंभीर सरेआम कर रहे नाइंसाफी, रविचंद्रन अश्विन ने जमकर लताड़ा; बोले- जबसे हेड कोच बने…



Source link

Leave a Reply